Mumbai News: युगांडा की महिला के शरीर से निकाले गए तीन करोड़ के ड्रग्स, अस्पताल में करना पड़ा था भर्ती
Drugs Case: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर NCB ने युगांडा से मुंबई पहुंची महिला को पकड़ा. महिला के शरीर से मिले भारी मात्रा में मादक पदार्थ.

Mumbai News: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर युगांडा की एक महिला को 49 कैप्सूल में 535 ग्राम हेरोइन और 15 कैप्सूल में 175 ग्राम मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया है. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो NCB के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अवैध बाजार में तीन करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ महिला के शरीर में छिपाए गए थे. उन्हें शरीर से बाहर निकालने के लिए महिला को भायखला के सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Maharashrta News: बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में उठी जातिगत जनगणना की मांग, सीएम ठाकरे से मिलेगी NCP
पहले ही मिल गई थी सूचना
उन्होंने बताया कि युगांडा से मुंबई में एक संदिग्ध महिला के आने की सूचना मिली थी. जिस आधार पर 28 मई को चलाए गए एक अभियान के तहत उसे पकड़ा गया था. अधिकारी ने बताया, महिला का पता लगाने के बाद उसके सामान में जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बारीकी से जांच करने पर पता चला कि वह अपने शरीर में मादक पदार्थ छिपाकर ले जा रही थी.
पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया
उन्होंने कहा लगातार पूछताछ करने पर महिला ने स्वीकार किया कि विभिन्न प्रकार के चिपकने वाले टेप के उपयोग से उसके शरीर में 11 कैप्सूल छिपाए गए थे. 110 ग्राम हेरोइन युक्त कम से कम 10 कैप्सूल हटा दिए गए थे और बाकी को निकालने के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुल 54 कैप्सूल निकाले गए
NCB अधिकारी ने बताया कि 28 मई से कुल 54 कैप्सूल निकाले गए है. जिसमें 425 ग्राम हेरोइन के 39 कैप्सूल, 175 ग्राम कोकीन वाले 15 कैप्सूल शामिल थे. उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. महिला को तस्करी रैकेट के मामले में जांच के लिए NCB कार्यालय लाया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

