Mumbai News: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) की क्षेत्रीय इकाई ने अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी सोलापुर-मुंबई राजमार्ग पर एक वाहन में तस्करों के पास से 286 किलोग्राम का मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किया है. जिसका बाजार मूल्य 3.5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि रविवार-सोमवार की रात को मादक पदार्थ-रोधी अभियान के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एनसीबी को सूचना मिली थी कि एक अंतर-राज्यीय गिरोह भारी मात्रा में मादक पदार्थ मुंबई भेजने की योजना बना रहा है.


अधिकारी ने कहा कि तत्काल विभिन्न खुफिया नेटवर्क हरकत में आए और एनसीबी के अधिकारियों को एक वाहन के बारे में पता चला, जिसका इस्तेमाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भारी मात्रा में गांजा भेजने के लिए किया गया था.


सोलापुर-मुंबई राजमार्ग पर हुई नाकाबंदी


उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद दो दिन के लिए सोलापुर-मुंबई राजमार्ग पर रणनीतिक रूप से कई टीम तैनात की गई है. रविवार देर रात एक संदिग्ध वाहन को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. वाहन की तलाशी के दौरान उसमें छुपाए गये 95 पैकेट मिले.


286 किलोग्राम गांजा जब्त


अधिकारी ने कहा कि इन पैकेट से कुल 286 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया. एनसीबी अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में एक अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ गिरोह की संलिप्तता का पता चला है, जिसके तार महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित विभिन्न राज्यों में फैले हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली वालों को बड़ी सौगात, अब ई-साइकिल पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ


Delhi News: दिल्ली महिला आयोग ने बच्ची को गाली देने के वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, साइबर क्राइम ब्रांच से मांगी रिपोर्ट