Cordelia Cruise Ship Drug Case: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) मुंबई में क्रूज जहाज पर मिले मादक पदार्थ मामले में आरोपपत्र दाखिल करने से पहले इस मामले से जुड़े अपने अधिकारियों के अलावा कुछ ‘‘स्वतंत्र’’ गवाहों और आरोपों से फिर से पूछताछ करेगा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. एजेंसी ने इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे एवं आरोपी आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत न मिलने की मीडिया में आयी खबरों को भी ‘‘महज अटकल’’ बताया.


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रहे एजेंसी के दिल्ली स्थित विशेष जांच दल के जांच पूरी होने पर इस महीने के अंत तक मुंबई में विशेष अदालत में एक आरोपपत्र दाखिल करने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कई लोग शामिल हैं जिनमें जेल में बंद और जमानत पर बाहर चल रहे लोग भी शामिल हैं. आरोपपत्र मार्च-अप्रैल तक दाखिल किया जा सकता है और अगर जांच पूरी नहीं हुई और गैजेट्स की फॉरेंसिक जांच की आवश्यकता पड़ी तो अदालत से जांच की अवधि बढ़ाने की मांग की जा सकती है.






एनसीबी के उप महानिदेशक (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘जहां तक आर्यन खान के खिलाफ सबूत न मिलने पर मीडिया में आयी खबरों का सवाल है तो ये सही नहीं है और महज अटकल है. इन्हें प्रकाशित करने से पहले एनसीबी से सत्यापन नहीं किया गया. जांच पूरी नहीं हुई है और इस स्तर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.’’


यह भी पढ़ें