Ajit pawar on Sanjay Raut: संजय राउत के एक बयान से कल विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इसपर कई विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई. संजय राउत के ही बयान पर अजित पवार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अजित पवार ने कहा, किसी को यह कहने का अधिकार नहीं है कि विधायक चोर है. कई दिग्गजों ने विधायकी में काम किया है.


अगर संजय राउत ने ऐसा कहा है तो गलत है. न तो विपक्ष ने और न ही सत्ता पक्ष ने इसका समर्थन किया है. अगर संजय राउत ने ऐसा बोला है तो उनकी जांच होनी चाहिए. अजित पवार ने कहा है कि इस वाक्य का समर्थन नहीं किया जा सकता. अजित पवार ने यह भी कहा है कि इस संबंध में कोई अलग फैसला लिया जाना चाहिए.


विशेष अधिकार समिति का गठन किया गया है. मामला विशेष अधिकार समिति के पास जाने की उम्मीद है. अभी ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. कहा गया है कि बुधवार तक फैसला सुना दिया जाएगा. अजित पवार ने यह भी कहा है कि उसके बाद स्पेशल राइट्स कमेटी फैसला लेगी.


राउत ने शिंदे गुट की आलोचना की
सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान शिंदे गुट की आलोचना की. साथ ही विधायकी का हवाला देते हुए इसे 'चोरों' का बोर्ड बताया है. इसके बाद उनकी आलोचना हुई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनकी आलोचना की है.


देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा है?
संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “विधायिका को चोर कहना अस्वीकार्य है. इस विधायिका की एक लंबी परंपरा है. इस हॉल से कई बड़े नेताओं को देखा गया है. हमारे राज्य की विधायिका देश में सर्वश्रेष्ठ में से एक है. अगर किसी को इस विधायक को चोर कहने का अधिकार दिया जाता है, तो लोगों को इस सदन पर विश्वास नहीं होगा. इसलिए संजय राउत के बयान का समर्थन नहीं किया जा सकता".


ये भी पढ़ें: Maharashtra Bypoll Result: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर! जानिए पुणे में मतगणना के दौरान कैसी होगी यातायात व्यवस्था?