(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: अजित पवार को लेकर नहीं थम रहा अटकलों का दौर, BJP में शामिल होने के सवाल पर NCP नेता का बड़ा बयान
Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में ये चर्चा अभी भी है की एनसीपी नेता अजित पवार पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. बीजेपी में शामिल होने की चर्चचाओं के को लेकर पवार ने तीखी आलोचना की है.
Ajit Pawar Statement: पिछले कई दिनों से एनसीपी नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक तरफ अजित पवार राज्य सरकार की नीतियों की लगातार आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस बात की प्रबल चर्चा थी कि अजित पवार सत्ताधारियों से हाथ मिला लेंगे.
खुद पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और अजित पवार के समझाने के बावजूद कि ऐसी कोई बात नहीं है, ये चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही है. अक्सर अजित पवार के 'नॉट रीचेबल' होने की चर्चा उठती थी. यहां तक कि अजित पवार अब इन चर्चाओं से उकता चुके हैं.
अजित पवार ने की तीखी आलोचना
अजित पवार ने इस 'नॉट रीचेबल' मामले की तीखे शब्दों में आलोचना की है. अजित पवार बारामती में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मंच से बोलते हुए अजित पवार ने इस मामले पर अपने ही अंदाज में कमेंट किया. अजित पवार ने कहा, "मैं इस तरह की बातें नहीं कहना चाहता. मैंने अपने एक बार के घाव को दो टुकड़ों में काट दिया. यदि यह कहीं दिखाई न दे तो तुरन्त 'नॉट रीचेबल' हो जाता है. अजित पवार ने पूछते हुए कहा. आप अजित पवार को इतना पसंद क्यों करते हैं? दूसरों को देखो.
जब अजित पवार से पूछा गया ये सवाल
अजित पवार ने कहा, “दिल्ली से एक पत्रकार आता है, मुझसे पूछता है कि आप यहां कैसे हो? अरे, मेरा प्रोग्राम सेट हो गया है. प्रोग्राम कैंसिल हो जाता है तो कहते हैं 'दादा' ने प्रोग्राम कैंसल कर दिया. अगर कोई कार्यक्रम में जाता है तो कहते हैं कि दादा कार्यक्रम में नहीं गए थे. अब आधा वहां और आधा यहां लाने का क्या? मुझे नहीं पता क्या. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कई नेताओं के बयान देखने को मिले थे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: "मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे", उद्धव ठाकरे गुट के इस दावे से बढ़ी शिंदे सरकार की टेंशन