NCP Attacks BJP: देशभर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है और लगभग सभी राज्य इसकी चपेट में हैं. इस समय कोरोना के इतने अधिक मामले सामने आ रहे हैं, फिर भी कहीं भी पूर्ण रूप से लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. ऐसे में अब एनसीपी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया कि पिछली बार बिना किसी विचार के लॉकडाउन लगा दिया गया था.
बता दें एनसीपी की ओर से ये बयान पीएम मोदी द्वारा राज्यों के साथ की गई उनकी मीटिंग को लेकर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी.
इसके बारे में बात करते हुए, एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, “लोग डरे हुए थे कि लॉकडाउन का एक और दौर हो सकता है, लेकिन यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में स्थानीय स्तर पर मौजूद स्थिति के आधार पर राज्यों से निर्णय लेने के लिए कहा. जब कोई कोविड-19 नहीं था, तो बिना किसी विचार के और लोगों को विश्वास में लिए बिना लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.” उन्होंने कहा, “अब कोविड-19 के काफी मामले हैं, लेकिन लोग एहतियात बरत रहे हैं…यह अच्छा है कि लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई.”
विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में भाजपा के कई नेताओं के इस्तीफे देने पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहा, “भाजपा के राज्य मंत्रियों और विधायकों का पलायन रुकने वाला नहीं है. पांच साल के लंबे शासन का अहंकार, दूसरों का अपमान करने की चाल, गांवों में भय फैलाना भाजपा के अपने नेताओं को खोने का कारण प्रतीत होता है.”
नवाब मलिक ने कहा, “मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में भाजपा और नेताओं को खो देगी. ये उत्तर प्रदेश में बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं और भाजपा लड़ाई हार रही है.” बीते तीन दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में तीन मंत्रियों समेत आठ भाजपा विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Sharad Pawar: बीजेपी पर शरद पवार का तीखा हमला, कहा- रोज पार्टी बदल रहे नेता
Mumbai cooperative bank Election : बीजेपी को झटका, अध्यक्ष पद पर शिवसेना और कांग्रेस को मिली जीत
Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए 46 हजार से ज्यादा केस