अजित पवार का बड़ा बयान, 'कुछ बयानवीर अलग धर्म के खिलाफ बयान देते हैं, लेकिन मैं मुस्लिमों को...'
Ajit Pawar On Muslims: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी के प्रमुख अजित पवार का महायुति से अलग रुख देखने को मिल रहा है. उन्होंने मुस्लिमों के लिए टिकट आरक्षित करने की बात कही है.
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की नजर मुस्लिम वोटर्स पर है. उन्होंने महाराष्ट्र के बीड में कहा कि वो सीट बंटवारे में 10 फीसदी सीटें अल्पसंख्यकों को देंगे.
पवार ने बीजेपी विधायक नितेश राणे पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सभी जात धर्म को मानने वाला शिव-शाहू फुले का एक समर्थक हूं. कुछ बेलगाम (नितेश राणे) बयानवीर अलग अलग धर्म, पंथ, समाज के खिलाफ बयान देते हैं, यह सही नहीं है.
नितेश राणे ने क्या कहा?
मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान पर अजित पवार की आपत्ति को लेकर पिछले दिनों जब नितेश राणे से एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''दादा (अजित पवार) को क्या करना चाहिए और क्या भूमिका निभानी चाहिए, यह उनकी पार्टी का सवाल है. मैं उनके बारे में बात करने वाला एक छोटा कार्यकर्ता हूं, हमारा पार्टी नेतृत्व इस बारे में बात करेगा, उन्हें समझाएगा.''
अजित पवार ने कहा, ''इस बार होने वाले चुनाव के मद्देनजर मैं हमारे अल्पसंख्यक समाज को कहना चाहता हूं कि महायुति के सीट बंटवारे में एनसीपी को जितनी भी सीटें मिलेंगी, उसमें से 10 फीसदी सीट मैं अल्पसंख्यक समाज को दूंगा.''
फडणवीस ने किया था वोट जिहाद का जिक्र
अजित पवार का बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने 'वोट जिहाद' का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, ''कुछ (मुस्लिम समाज) लोगों को लगता है कि हमारी संख्या भले ही कम हो, लेकिन हम संगठित मतदान करके हिंदुत्व वादियों को पराजित कर सकतें हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के 48 में से 14 सीटों पर वोट जिहाद हुआ और महायुति की हार हुई.''
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी गठबंधन की सरकार है. इस गठबंधन (महायुति) का मुकाबला महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से है.
MVA में बन गई अखिलेश यादव के सपा की बात, सीटों पर अबू आजमी ने साफ किया रुख