Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अब तक कैबिनेट विस्तार नहीं, अब शरद पवार ने कह दी ये बड़ी बात
Maharashtra News: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बाढ़ की स्थिति है लेकिन मंत्रियों का कोई पता नहीं है.
Sharad Pawar on Maharashtra Floods: महाराष्ट्र के कई इलाके भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति का सामना करने रहे हैं. इधर महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार अभी नहीं हुआ है, जिसे लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. एनसपी प्रमुख शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में बाढ़ की स्थिति है लेकिन मंत्रियों का कोई अता-पता नहीं है.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बाढ़ के हालात हैं लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार का कोई संकेत नहीं है. शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे को विपक्षी नेताओं द्वारा प्रभावित इलाकों के किए जा रहे दौरे को देखना चाहिए और सीखना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके. पवार ने कहा कि एक महीना सीएम शिंदे की शपथ को होने को आया है लेकिन मंत्रियों का कोई अता पता नहीं है.
बाढ़ से मुश्किल में हैं किसान
राज्य में बाढ़ की स्थिति है और किसान मुश्किल में हैं ऐसी स्थिति में काम करने के लिए मंत्रियों की टीम जरूरी है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को भरोसा है कि वे अकेले सरकार चला लेंगे, इसलिए अबतक मंत्रिमंडल विस्तार का कोई संकेत नहीं है.
शरद पवार बोले- चुनाव होंगे तो पार्टी उसके लिए तैयार
विपक्षी नेताओं द्वारा प्रभावित इलाकों के दौरे के बारे में पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री को इन दौरों पर गौर करना चाहिए और सीखना चाहिए. चूंकि ये दौरे बधाई देने के लिए नहीं है बल्कि लोगों की परेशानी को समझने के लिए हैं. पवार ने कहा, ‘‘आप विरोधाभास को देख सकते हैं, मुख्यमंत्री को इससे कुछ सीखना चाहिए.’’ मौजूदा सरकार की स्थिरता के बारे में पूछे जाने पर राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि वह ज्योतिष नहीं हैं जो इस विषय पर पूर्वानुमान लगाएं, लेकिन जब भी चुनाव होंगे पार्टी उसके लिए तैयार है.
Mumbai News: वसई की सोसायटी में 7वें फ्लोर से गिरकर बच्ची की मौत, मोबाइल देखते वक्त हुआ हादसा