Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से ये चर्चा जोरों पर है कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अजित पवार की बगावत की अटकलों के बीच तरह-तरफ के दावे किये जा रहे हैं. इनसब चर्चाओं के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार का एक बयान सामने आया है. अजित पवार की कथित बगावत की अटकलों के बीच NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'अजित पवार चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं. यह सारी बातें सिर्फ मीडिया में हैं.


शरद पवार ने कही ये बात
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की सभी अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि ये अफवाहें सिर्फ "मीडिया के दिमाग में" हैं और हमारे दिमाग में नहीं हैं. पवार ने इस संबंध में पार्टी की किसी भी बैठक की अध्यक्षता करने के दावों का भी खंडन किया. एनसीपी के नेता अजित पवार के सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच, और एनसीपी के लगभग एक दर्जन विधायक उनके फैसले का समर्थन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में NCP के 53 विधायक हैं.


सुप्रिया सुले ने किया बड़ा दावा
अयोग्यता से बचने के लिए अजित पवार को कम से कम दो तिहाई विधायकों का समर्थन हासिल करने की जरूरत है. तमाम अटकलों के बीच शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक धमाके होंगे, एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में. पिछले हफ्ते, शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि एनसीपी के साथ अजित पवार का भविष्य उज्ज्वल है और वह बीजेपी में शामिल नहीं हो सकते हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा, 'एनसीपी नेता अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. मुझे नहीं लगता कि वह ऐसी चीजें करेंगे और उनके (बीजेपी) साथ जाएंगे.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'अजित पवार के साथ 40 से ज्यादा विधायक...', BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच NCP MLA का बड़ा बयान