Maharashtra Politics: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को एनसीपी के सहयोगियों से फिर से लोकसभा चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस विषय पर स्पष्टता बेहद जरूरी है. पिछले हफ्ते एनसीपी के अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे को वापस लेने वाले पवार ने कहा कि वह इस हफ्ते मुंबई की यात्रा के दौरान इस मुद्दे को शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नाना पटोले के समक्ष उठाएंगे.
'मुंबई जाकर उद्धव और पटोले से करूंगा बात'
सतारा में मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई बात नहीं हुई है लेकिन अब इस पर बातचीत शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुंबई जाने के बाद में पार्टी में अपने सहयोगियों और गठबंधन के सहयोगियों जैसे उद्धव ठाकरे और नाना पटोले और अन्य पार्टियों से बात करूंगा क्योंकि जिस दिशा में हम जाना चाहते हैं, वहां स्पष्टता होनी जरूरी है, जिससे लोगों में विश्वास बढे़गा. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास उसी दिशा में होने चाहिए.
'प्रक्रिया पूरी करें और फिर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं'
दो दिनों में यह दूसरी बार है जब शरद पवार ने एमवीए के सहयोगियों से सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू करने की बात दोहराई है. सोमवार को सोलापुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान पवार ने मीडियाकर्मियों से कहा था कि यह बहुत जरूरी हो गया है कि एमवीए के सहयोगी अब सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू करें, इस प्रक्रिया को पूरा करें और फिर इसके बाद चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं.
सीटों के बंटवारे को लेकर इस बार एमवीए में हो सकती है खींचातान
बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के 58 विधायक हैं, वहीं लोकसभा में उसके चार सांसद हैं. वहीं शिवसेना यूबीटी के महाराष्ट्र विधानसभा में 16 विधायक हैं जबकि लोकसभा में उसके 5 सांसद हैं, वहीं कांग्रेस के महाराष्ट्र में 44 विधायक हैं. शिवसेना के टूटने के बाद माना जा रहा है कि इस बार एमवीए में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचातान देखने को मिल सकती है. शरद पवार ने कहा कि विधानसभा में अपने संख्या बल को देखते हुए पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों की तुलना में अधिक टिकट पाने की उम्मीद करेगी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: शरद पवार ने पृथ्वीराज चव्हाण पर किया करारा तंज, कहा- 'कांग्रेस में उनका कद...'