Sharad Pawar Health: एनसीपी चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Sharad Pawar Health: एनसीपी चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती NCP chief Sharad Pawar has been admitted to Mumbai Bridge Candy Hospital Sharad Pawar Health: एनसीपी चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/09/5023a85056f92c9e22e2de6925282f601665306622646457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मुंबई ब्रिज कैंडी अस्पताल (Mumbai Bridge Candy Hospital) में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को बेचैनी महसूस होने पर सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. राकांपा के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने एक बयान में कहा कि राज्यसभा सदस्य पवार (81) अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगे और बाद में 3 नवंबर से शुरू होने वाली पार्टी की बैठक में शामिल होंगे.
गर्जे ने कहा कि पवार ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें उनके चिकित्सक की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गर्जे ने कहा, ‘‘वह तीन दिन तक अस्पताल में रहेंगे और दो नवंबर को उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है, वह पार्टी की तीन नवंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे.’’
शरद पवार को लेकर एनसीपी ने दी ये जानकारी
राकांपा पदाधिकारी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में भीड़-भाड़ न करने की अपील की, पवार की पिछले साल अप्रैल में निजी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी हुई थी, उन्होंने मुंह के अल्सर का उपचार भी कराया था. पार्टी के प्रदेश महासचिव शिवाजीराव द्वारा एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अस्पताल के बाहर इकट्ठा नहीं होना चाहिए. राकांपा ने यह भी कहा कि वह 4-5 नवंबर को शिरडी में होने वाले पार्टी के शिविरों में भी शरद पवार हिस्सा लेंगे.
पार्टी ने कहा- 'भारत जोड़ी यात्रा' में भी शामिल होंगे एनसीपी चीफ
एनसीपी चीफ शरद पवार 8 नवंबर को कांग्रेस की राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ी यात्रा' में भी शामिल होंगे. जो नांदेड़ के रास्ते महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बताया कि पवार ने राष्ट्रव्यापी मार्च का हिस्सा बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. पटोले ने कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी आमंत्रित किया गया है, लेकिन उनकी उपस्थिति की पुष्टि करना बाकी है.
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनका एक ही एजेंडा लोगों के सामने राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाना है. लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हर राज्य में लोगों का समर्थन मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें:
Maharashtra: महाराष्ट्र के अमरावती में इमारत गिरने से 5 लोगों की मौत, सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)