Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar Health) की शनिवार शाम अपने गृहनगर बारामती में एक बैठक के दौरान तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी. पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पवार अपने परिवार द्वारा नियंत्रित न्यास विद्या प्रतिष्ठान में एक बैठक में शामिल हुए थे कि तभी उनकी तबीयत खराब हो गई और चिकित्सकों ने तुरंत उनकी जांच की. पवार (82) दिवाली के त्योहार के कारण बारामती में हैं. सूत्रों ने बताया कि रविवार को पुणे जिला स्थित पुरंदर की उनकी यात्रा भी रद्द हो गई है.
रविवार का कार्यक्रम रद्द
शनिवार दोपहर को, जब पवार एक बैठक में भाग ले रहे थे, उन्होंने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया. पार्टी नेता से मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने एनसीपी नेता शरद पवार की जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह देते हुए कहा कि बेचैनी मुख्य रूप से परिश्रम के कारण थी. डॉक्टर की सलाह के बाद अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
शरद पवार का बारामती दौरा
शरद पवार कल रात से बारामती के दौरे पर हैं. हर साल दिवाली के मौके पर शरद पवार और पवार परिवार बारामती में होते हैं. वह सुबह करीब दस बजे गोविंद बाग स्थित अपने आवास से कृषि विकास ट्रस्ट गए थे. फिर शाम 4 बजे जब शरद पवार संस्था विद्या प्रतिष्ठान की बैठक के लिए विद्या प्रतिष्ठान गए तो उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई. उन्होंने इस बारे में अपनी बेटी सांसद सुप्रिया सुले को बताया. इसके बाद मौके पर डॉ. पहुचे और उन्होंने जांच और इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी.