Eknath Khadse Health: NCP नेता एकनाथ खडसे से मिलने बॉम्बे अस्पताल पहुंचे शरद पवार, कल पड़ा था दिल का दौरा
Sharad Pawar Meet Eknath Khadse: Eknath Khadseकल एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को दिल का दौरा पड़ा था. आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार खडसे से मिलने के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे हैं.
![Eknath Khadse Health: NCP नेता एकनाथ खडसे से मिलने बॉम्बे अस्पताल पहुंचे शरद पवार, कल पड़ा था दिल का दौरा NCP Chief Sharad Pawar Meet Eknath Khadse Heart Attack News Bombay Hospital Eknath Khadse Health: NCP नेता एकनाथ खडसे से मिलने बॉम्बे अस्पताल पहुंचे शरद पवार, कल पड़ा था दिल का दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/67e3c4c42bdae4c9cbc67ce37346c9b51699245958279359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eknath Khadse Heart Attack: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद सदस्य एकनाथ खडसे को दिल का दौरा पड़ा है और उनका इलाज चल रहा है. एनसीपी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को यह जानकारी दी. सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह एकनाथ खडसे की बेटी और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रोहिणी खडसे के संपर्क में हैं. इससे पहले, रोहिणी खडसे ने एक पोस्ट में कहा था कि उनके पिता को जलगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि वह पिछले दो दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे.
शरद पवार एकनाथ खडसे से मिलने पहुंचे
एनसीपी प्रमुख शरद पवार एनसीपी नेता एकनाथ खडसे से मिलने बॉम्बे अस्पताल पहुंचे, जिन्हें कल रात यहां भर्ती कराया गया था. NCP के विधान परिषद विधायक एकनाथ खडसे को सीने में दर्द के कारण उन्हें जलगांव शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार रात उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया. उनके आगे के टेस्ट बॉम्बे हॉस्पिटल में होंगे. मुक्ताईनगर में खडसे के सीने में दर्द होने लगा. उन्हें गजानन हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी जांच की गई है और अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है.
#WATCH | Mumbai: NCP Chief Sharad Pawar reaches Bombay Hospital to pay a visit to NCP leader Eknath Khadse who was admitted here last night. pic.twitter.com/sIAvvDLci2
— ANI (@ANI) November 6, 2023
रोहिणी खडसे ने कहा कि सावधानी बरतने के लिए उनके पिता को मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. खडसे 2020 में बीजेपी छोड़कर एनसीपी में शामिल हो गए थे. वह 2022 में राज्य विधान परिषद के लिए चुने गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)