Maharashtra: 'अगर कांग्रेस ये डिमांड करती है तो...', नेता विपक्ष पद की मांग पर क्या बोले NCP अध्यक्ष शरद पवार?
Maharashtra Politics: शरद पवार का कहना है कि अगर कांग्रेस विपक्ष के नेता पद की मांग करती है तो यह एक जायज मांग है. क्योंकि कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या ज्यादा है.
Sharad Pawar: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अगर कांग्रेस अपना विपक्ष का नेता नियुक्त करना चाहती है तो यह एक जायज मांग होगी क्योंकि सबसे अधिक विधायकों वाली पार्टी को यह अधिकार मिलता है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जिस पार्टी के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं, वह नेता प्रतिपक्ष पद की मांग कर सकती है. मेरी जानकारी के अनुसार, वर्तमान में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा संख्या है और अगर वे इसके लिए मांग करते हैं तो यह जायज मांग है."
कांग्रेस की मांग को शरद पवार ने बताया सही
शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''वहां से (अजित पवार की ओर से) कई लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि उनमें से ज्यादातर अभी भी एनसीपी की मूल विचारधारा/नीतियों के साथ हैं और वे सही समय पर अपना रुख घोषित करेंगे.'' ANI के अनुसार, पवार ने कहा, "मैंने यहां किसी को ताकत दिखाने के लिए नहीं बुलाया है. कभी आपकी ताकत बढ़ती है तो कभी कम होती है. मैंने पहले भी 1980 में इसका सामना किया था, जब मेरे 59 विधायकों में से केवल 5 ही बचे थे, लेकिन मैंने अपनी पार्टी और उन लोगों के लिए प्रचार किया."
क्या बोले शरद पवार?
पवार ने आगे कहा कि उन्हें कभी इस बात की चिंता नहीं रही कि कौन चला गया और कौन रुक गया. आज मेरे दौरे के दौरान मुझसे मिलने आए कुल लोगों में से लगभग 80 प्रतिशत युवा थे. ये युवा धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के लिए काम करेंगे और हर संभव प्रयास करके महाराष्ट्र को मजबूत करेंगे. बागी विधायकों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के बारे में पवार ने कहा, ''जयंत पाटिल राज्य में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें शपथ लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में निर्णय लेने का अधिकार है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कार्रवाई की है.'' कौन अयोग्य होगा और कौन नहीं, इसका फैसला जयंत पाटिल करेंगे.