Sharad Pawar on Ajit Pawar: शरद पवार ने मंगलवार (2 मई) को एनसीपी अध्यक्ष पद से रिटारमेंट की घोषणा कर दी थी इसके बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग के बाद शरद पवार ने शुक्रवार (5 मई) को फिर से घोषणा की कि वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग के बाद रिटारमेंट का फैसला वापस ले लिया. हालांकि, शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस से अजीत पवार की अनुपस्थिति ने चर्चाओं को तेज कर दिया. अजित पवार से जैसे ही सवाल पूछा गया तो देखा गया कि वो भड़क गए. वे बारामती में मीडिया से बात कर रहे थे.


शरद पवार ने बताई थी ये वजह
अजित पवार ने कहा, 'शरद पवार के इस्तीफा वापस लेने के बाद सभी ने संतोष जताया है. मैंने खुद प्रेस नोट ट्वीट किया है. कल ही शरद पवार ने कहा था, 'मैं पत्रकारों से ज्यादा बातचीत नहीं करता' क्योंकि मैं एक कामकाजी आदमी हूं. पत्रकार ने अजित पवार से सवाल पूछा कि, आपके बारे में हमेशा भ्रम क्यों पैदा किया जाता है? ऐसा सवाल पूछे जाने पर अजित पवार ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, 'आप सवाल पूछते हैं, इसलिए भ्रम का माहौल बनाया जाता है.


इस सवाल पर भड़क गए अजित पवार
पत्रकार ने फिर अजित पवार से सवाल पूछा कि, शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों शामिल नहीं हुए? ये सवाल सुनकर अजित पवार भड़क गए. पवार ने कहा, शरद पवार ने इस बारे में बताया है. फिर क्या है... प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, पी. सी. चाको और केरल के विधायक वहां मौजूद थे. साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार-पांच कुर्सियां ​​होती हैं.


मणिपुर में फंसे छात्रों के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, “हमारे कुछ छात्र मणिपुर में फंसे हुए हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र भेजा गया है. उन्हें केंद्र या मणिपुर से लोगों को बुलाना चाहिए और छात्रों को सुरक्षित वापस लाना चाहिए.”


ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई के IPS अधिकारी के नाम से फेसबुक पर मांगे पैसे, अब अमेरिका से लिया गया एक्शन