Maharashtra News: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए एनसीपी पर निशाना साधने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण पर उनकी अपनी ही पार्टी में उनके कद पर सवाल खड़ा कर दिया. शरद पवार ने कहा कि चव्हाण का अपनी ही पार्टी में क्या कद है.


चव्हाण ने एनसीपी को बताया था बीजेपी की बी टीम


सतारा में जब कुछ मीडियाकर्मियों ने शरद पवार से पूछा कि कर्नाटक चुनाव में एमसीपी द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों के बाद चव्हाण एनसीपी को लगातार कर्नाटक में बीजेपी की बी टीम बता रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए पवार ने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण को यह देखना चाहिए कि उनका अपनी पार्टी में क्या कद है...चाहे वह ए,बी,सी या डी हो. उनकी पार्टी का कोई भी सहयोगी निजी तौर पर आपको बता देगा.


'पार्टी अपना विस्तार चाहती है इसलिए कर्नाटक में उतारे उम्मीदवार'


पवार ने कहा कि कर्नाटक में एनसीपी ने इसलिए उम्मीदवार उतारे हैं क्योंकि पार्टी अपना विस्तार करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हमने  कर्नाटक में कांग्रेस या अन्य सहयोगियों के साथ कोई चर्चा नहीं की, क्योंकि हम नए सिरे से शुरुआत करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि जब किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन होता है तो उस पार्टी को ताकत देना जरूरी होता है, लेकिन चूंकि हम शुरुआत से शुरू कर रहे थे इसलिए यह आश्वासन देना संभव नहीं था कि हम उनके साथ जाने पर उन्हें ताकत दे पाने में सक्षम होंगे.


'कर्नाटक में सीमित सीटों पर चुनाव लड़ रही एनसीपी'


इससे पहले चव्हाण ने पवार के इस दावे पर असहमति व्यक्त की थी कि 2019 में महा विकास अघाड़ी के गठन के लिए बातचीत के दौरान कांग्रेस नेतृत्व जिद्दी था. पवार ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में सीमित सीटों पर चुनाव लड़ रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि इससे कांग्रेस की संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'द केरला स्टोरी' की टीम ने महाराष्ट्र के मंत्री से की मुलाकात, मंगल प्रताप लोढ़ा बोले- 'अभी कोई पुलिस सुरक्षा नहीं...'