Maratha Reservation: मराठा समुदाय को कैसे मिलेगा आरक्षण? NCP नेता शरद पवार ने बताया रास्ता, कहा- अगर केंद्र सरकार...
Jalna Maratha Reservation: महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसपर अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का भी बयान सामने आया है.
![Maratha Reservation: मराठा समुदाय को कैसे मिलेगा आरक्षण? NCP नेता शरद पवार ने बताया रास्ता, कहा- अगर केंद्र सरकार... NCP Chief Sharad Pawar reaction on jalna maratha aarakshan protest demanded this PM Modi Government Maratha Reservation: मराठा समुदाय को कैसे मिलेगा आरक्षण? NCP नेता शरद पवार ने बताया रास्ता, कहा- अगर केंद्र सरकार...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/ce3f1e70e2672ce4ede6f8c2ef9682161693903336404359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Pawar on Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर अब एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार का भी बड़ा बयान सामने आया है. शरद पवार ने कहा. कुछ लोगों का कहना है कि ओबीसी कोटे से अधिक हिस्सा लेना भी ओबीसी गरीब लोगों के साथ अन्याय होगा। यह बिल्कुल भी नजरअंदाज करने वाली बात नहीं है। विकल्प यह है कि 50 फीसदी की मौजूदा शर्त को 15 से 16 फीसदी और बढ़ा दिया जाए. अगर केंद्र सरकार इस संबंध में संसद में संशोधन कर दे तो ये मुद्दे सुलझ जाएंगे.
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर शरद पवार का बयान
एनसीपी नेता शरद पवार आज जलगांव के दौरे पर हैं और सुबह उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस समय वह बात कर रहे थे जब उन्होंने मराठा आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया. पिछले कुछ दिनों से मराठा आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है. जालना की घटना के बाद राज्य भर में गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इसलिए, मराठा आरक्षण फिर से गरमा गया है।
शरद पवार ने क्या कहा?
इस पर शरद पवार ने केंद्र सरकार का मार्गदर्शन किया है. कुछ लोगों का कहना है कि ओबीसी कोटे से ज्यादा हिस्सा लेना भी ओबीसी गरीब लोगों के साथ अन्याय होगा. यह बिल्कुल भी नजरअंदाज करने वाली बात नहीं है। शरद पवार ने कहा है कि विकल्प यह है कि अगर केंद्र सरकार संसद में संशोधन कर मौजूदा 50 फीसदी की अनिवार्यता को 15 से 16 फीसदी और बढ़ा दे तो ये समस्याएं हल हो जाएंगी. शरद पवार ने भी पुख्ता आश्वासन दिया है कि ओबीसी और अन्य लोगों के बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए, अगर कोई उनके बीच बहस करने की कोशिश करेगा तो हम उसका समर्थन नहीं करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)