Maharashtra News: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के नाम से एक सर्टिफिकेट वायरल हो रहा था. जिसमें यह कहा गया है कि शरद पवार ओबीसी कैटिगरी से ताल्लुक रखते हैं. इस दस्तावेज को उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने फर्जी करार दिया था. अब खुद शरद पवार की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. शरद पवार ने कहा कि ''मैं जन्म से दी गई जाति को नहीं छिपाता, पूरी दुनिया जानती है कि मेरी जाति क्या है.''


शरद पवार ने मराठा आरक्षण पर बात करते हुए यह भी कहा है कि मराठा युवाओं की भावनाएं मजबूत हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. शरद पवार ने यह बात गोविंद बाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. वहीं, कुछ दिन पहले शरद पवार का फर्जी जाति प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस पर शरद पवार ने कहा, "मेरा फर्जी जाति प्रमाणपत्र वायरल हो गया. मेरा अंग्रेजी प्रमाणपत्र कुछ लोगों ने फैला दिया. उस पर ओबीसी लिखा था. मैं अपनी जन्म जाति नहीं छिपाता. पूरी दुनिया जानती है कि मेरी जाति क्या है."


मराठा और ओबीसी में नहीं है कोई विवाद- शरद पवार
शरद पवार ने मराठा आरक्षण पर भी टिप्पणी की है. मराठा युवाओं की भावना प्रबल है. शरद पवार ने भी मराठा समुदाय को आश्वासन दिया है कि वह उनकी अनदेखी नहीं करेंगे, वह लोगों की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मराठा और ओबीसी में कोई विवाद नहीं है, लेकिन कुछ लोग ऐसा माहौल बना रहे हैं. शरद पवार ने कहा कि लोगों के न्याय संबंधी मुद्दों का समाधान होना चाहिए. बता दें कि सीएम शिंदे बैठक भी बुलाई थी, जिसमें राज्य के विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए थे. इस पर शरद पवार ने कहा कि सीएम ने कहा है वह आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करेंगे. 


पड़वा के मौके पर बारामती आए थे शरद पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ''पिछले 50 साल का यही पैटर्न रहा है. लोग पड़वा के दिन बारामती आते हैं. पिछले कुछ सालों में इसमें बढ़ोतरी हुई है. इस साल अलग है. क्योंकि पहले लोग पड़वा के लिए आते थे, अब लोग पड़वा से पहले आ जाते हैं और कहते हैं कि पड़वा पर बहुत भीड़ होती है, इसलिए हम पहले ही आकर मिल लेते हैं. आजकल लोग दो दिन पहले भी आ जाते हैं.'' 


ये भी पढ़ें-  Ahmednagar: लाउडस्पीकर की आवाज पर शुरू हुआ विवाद, दो समूहों में झड़प, सात लोग गिरफ्तार