(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sharad Pawar Resignation: 'शरद पवार का इस्तीफा चौंकाने वाला, खासकर तब...', कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का बड़ा बयान
Sharad Pawar News: शरद पवार ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी. शरद पवार के इस ऐलान के बाद कार्यकर्ता पदाधिकारी और नेता भावुक हो गए हैं और फैसले को वापस लेने की अपील की है.
Ashok Chavan on Sharad Pawar: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अध्यक्ष पद से रिटायर हो गए हैं. 'लोक माझे सांगाती' पुस्तक के संशोधित संस्करण के प्रकाशन के अवसर पर शरद पवार ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी. शरद पवार के इस ऐलान के बाद कार्यकर्ता पदाधिकारी और नेता भावुक हो गए हैं. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए.
शरद पवार के अध्यक्ष पद से रिटायर होने की घोषणा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी है. अशोक चव्हाण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता का इस तरह अचानक संन्यास लेना चौंकाने वाला है. वह मीडिया से बात कर रहे थे जब उन्होंने ये बात कही.
क्या बोले अशोक चव्हाण?
इस मौके पर अशोक चव्हाण ने कहा, ''हम राष्ट्रवादियों की भूमिका पर नजर रखे हुए हैं. यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है. लेकिन शरद पवार जैसे अनुभवी वरिष्ठ नेता का अचानक इस्तीफा चौंकाने वाला जरूर है. खासकर केंद्रीय स्तर पर, जब सभी विपक्षी दल एक साथ आ रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बना रहे हैं, शरद पवार का रिटारमेंट अस्वीकार्य है. हमें लगता है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन यह फैसला उनका आंतरिक फैसला है और कांग्रेस पार्टी इस पर नजर रखे हुए है.
क्या MVA को होगा नुकसान?
क्या शरद पवार के अध्यक्ष पद से हटने का महाविकास अघाड़ी पर कोई असर पड़ेगा? इस बारे में पूछे जाने पर अशोक चव्हाण ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इससे महाविकास अघाड़ी पर कोई असर पड़ेगा.' आखिर नेतृत्व बदलता रहता है. लेकिन एक अनुभवी नेता को अगर इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया तो निश्चित रूप से नुकसान उठाना पड़ेगा. इसलिए मैं समझता हूं कि उनका अध्यक्ष पद पर बने रहना जरूरी है. लेकिन आखिरकार एनसीपी को इस पर फैसला लेना है.'
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Resignation: क्या अपना इस्तीफा वापस लेंगे शरद पवार? संजय राउत ने ट्वीट कर दिए ये संकेत