Sanjay Nirupam On Sharad Pawar Resignation: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. शरद पवार के एनसीपी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद से हलचल तेज है. एनसीपी के नेता, शरद पवार से अध्यक्ष पद नहीं छोड़ने की अपील कर रहे हैं. इस बीच शरद पवार के इस्तीफे पर कांग्रेस सहित दूसरे दलों के नेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) नेता संजय निरुपम ने भी शरद पवार के इस्तीफे के एक दिन बाद ट्वीट किया है. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संजय निरुपम ने कांग्रेस को सलाह दे दी कि पार्टी सतर्क रहे.


कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्विट किया, "पिछले हफ्ते एपीएमसी चुनावों में महाविकास अघाड़ी को जबरदस्त सफलता मिलती है. 1 मई को मुंबई में महाविकास अघाड़ी की ऐतिहासिक जनसभा होती है. 2 मई को अचानक राष्ट्रवादी कांग्रेस के संस्थापक शरद पवार अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देते हैं. कहानी का क्लाईमेक्स अभी बाकी लगता है. कांग्रेस चौकन्ना रहे."



अजित पवार ने शरद पवार के इस्तीफे पर क्या कहा?


गौरतलब है कि शरद पवार से पार्टी के कई नेताओं ने एनसीपी अध्यक्ष पद अभी नहीं छोड़ने की अपील की है. इसके अलावा शरद पवार के इस्तीफे की वजह से पार्टी के कई नेताओं ने अपना-अपना पद छोड़ दिया है. इसे लेकर शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने एनसीपी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे उनके (शरद पवार के) इस अप्रत्याशित फैसले के विरोध में अपने पदों से इस्तीफा नहीं दें. अजित पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘उन्होंने (शरद पवार ने) कहा है कि उन्होंने फैसला कर लिया है, लेकिन आपके आग्रह पर इस पर सोचने के लिए उन्हें दो-तीन दिन का वक्त चाहिए."


ये भी पढ़ें- Sharad Pawar News: NCP नेता अनिल पाटिल का बड़ा बयान- 'अजित पवार और सुप्रिया सुले ने कहा है कि...'