Sharad Pawar Resign: शरद पवार का फैसला सुनकर रोने लगे नेता और कार्यकर्ता, गिड़गिड़ाते हुए कर रहे ये मांग
Sharad Pawar News: आज शरद पवार ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. शरद पवार ने आज एनसीपी चीफ पद से इस्तीफा दे दिया है. इस फैसले को लेकर कार्यकर्ता भावुक हो गए हैं.
Sharad Pawar Resignation: शरद पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. ऐलान करने के बाद कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के फैसले का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा है कि जब तक फैसला वापस नहीं लिया जाता वे सदन से बाहर नहीं निकलेंगे. शरद पवार की घोषणा के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ता चौंक गये और शरद पवार के फैसले पर ऐतराज जताया और उनसे इस फैसले को वापस लेने की मांग की.
शरद पवार के सामने कई नेता
शरद पवार के सामने एनसीपी के कई नेताओं को रोते हुए देखा गया और उनसे अपील की गई कि वो ये फैसला वापस ले लें. एनसीपी के कार्यकर्ता 'शरद पवार, महाराष्ट्र की बुलंद आवाज' जैसे नारे लगा रहे हैं. इस्तीफा वापस लेने के लिए धनंजय मुंडे शरद पवार के चरणों में गिर पड़े. इस समय कई कार्यकर्ता भावुक हो गए हैं. हॉल में बड़ा हंगामा होता दिखाई दे रहा है.
एनसीपी के कार्यकर्ता की ये है मांग
शरद पवार के इर्द-गिर्द भारी भीड़ जमा हो गई है. भीड़ को शांत करने के लिए अजित पवार भी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन कार्यकर्ता सुनने के मूड में नहीं हैं, वो अपनी जिद पर अड़े हैं. अजित पवार ने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की है. शरद पवार से चर्चा के बाद अजीत पवार ने कहा, 'पवार समिति द्वारा लिए गए निर्णय को स्वीकार करेंगे. हालांकि, कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि आज निर्णय लिया जाना चाहिए.'
शरद पवार ने क्या कहा?
शरद पवार ने कहा, "मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है. मैं एक समिति बनाउंगा कि संगठन के संबंध में आगे क्या करना है और सदस्य निर्णय लेंगे. प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, दिलीप वलसे पाटिल साथ में नरहरि जिरवाल के साथ निर्णय लेना चाहिए. मैं जहां भी हूं लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं सुबह से शाम तक उपलब्ध रहूंगा.
शरद पवार के इस फैसले के बाद जयंत पाटिल भावुक हो गए. जयंत की आंखों में आंसू आ गए. साथ ही फैसला वापस लेने का अनुरोध किया. अभी तक हम महाराष्ट्र में शरद पवार के कारण हैं. पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहना देश और प्रदेश के हित में है. वे इस तरह के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे. जयंत पाटिल ने कहा कि उन्हें हर हाल में फैसला वापस लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar: शरद पवार के बाद NCP का अगला चीफ कौन? क्या ये होंगे नए उत्तराधिकारी, इनका नाम आगे