Anil Patil On Sharad Pawar Resignation: एनसीपी (NCP) के अध्यक्ष पद को छोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद शरद पवार ने बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही रोजाना की तरह लोगों से मुलाकात की. बैठक के बाद एनसीपी के नेता अनिल पाटिल ने कहा कि हम सब ने शरद पवार से अनुरोध किया कि जब तक लोकसभा (Lok Sabha Election) और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) नहीं हो जाते या उनकी लोकसभा और राज्यसभा की सदस्यता जब तक बाकी है, तब तक वह अध्यक्ष बने रहें.
साथ ही अनिल पाटिल ने कहा कि राज्य और केंद्र में कौन होगा अभी तय नहीं. हम शरद पवार का मन बदलने की कोशिश कर रहे हैं. अजित पवार और सुप्रिया सुले ने कहा है कि शरद पवार को एनसीपी का अध्यक्ष बने रहना चाहिए. गौरतलब है कि शरद पवार ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे. उनकी इस घोषणा से पार्टी नेता और कार्यकर्ता हैरान थे. इस मौके पर कुछ कार्यकर्ता तो रो पड़े और पवार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करने लगे.
सुप्रिया सुले ने दिए थे ये संकेत
वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मंगलवार को बाद में ऐलान किया कि उनके चाचा शरद पवार को अपने फैसले पर और सोचने के लिए दो से तीन दिन लगेंगे. शरद पवार के ऐलान से करीब दो सप्ताह पहले ही उनकी बेटी और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने संकेत देते हुए कहा था कि आगामी 15 दिन में राजनीतिक क्षेत्र में दो ‘विस्फोट’ होंगे, एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में. शरद पवार के पद छोड़ने की घोषणा के बाद राज्य में कुछ जगहों पर पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि वे भी अपने पद छोड़ रहे हैं. अजित पवार ने एनसीपी पदाधिकारियों से उनके पद नहीं छोड़ने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें- शरद पवार के इस्तीफा देने के तरीके ने कैसे बढ़ा दी भतीजे अजित की मुश्किलें?