Sharad Pawar Resign: शरद पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र में एनसीपी के तमाम जिलों और शहरों में एनसीपी के पदाधिकारियों के इस्तीफे देने की पेशकश की बाढ़ सी आ गई है. उनकी मांग है कि अगर शरद पवार अपना इस्तीफा वापस नहीं लेते तो एनसीपी के तमाम पदाधिकारी अपना इस्तीफा देंगे. मंगलवार को मुंबई में अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण के विमोचन के अवसर पर जैसे ही शरद पवार ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इसका विरोध करने लगे. उन्होंने एक सुर में पवार से अपना इस्तीफा लेने की मांग की. इस मौके पर कई नेता भावुक भी हो गए.

  


पवार ने कहा कि अभी मेरे पास राज्यस्भा में तीन साल का कार्यकाल बचा है, मैं अब पूरा ध्यान देश और महाराष्ट्र के मुद्दों पर दूंगा. एनसीपी के नए अध्यक्ष को लेकर पवार ने कहा कि एक वरिष्ठ नेताओं की कमेटी नए अध्यक्ष का फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि इस कमेटी में प्रफुल पटेल, सुनील ततकारे, पीसी चाको, नरहरी जिरवाल, अजीत पवार, सुप्रीया सुले, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अवहद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ और पार्टी से जुड़े संगठनों के अध्यक्षों को शामिल किया जाए.


इस्तीफा वापस लेने पर विचार कर सकते हैं पवार- अजित पवार
वहीं अजित पवार ने मुंबई में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता पवार साहब के इस्तीफा देने से नाराज हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बात सुनी और अपने इस्तीफे पर दोबारा विचार करने का फैसला किया है. 


'अपने इस्तीफे पर विचार कर सकते हैं पवार'
अजित पवार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि शरद पवार अध्यक्ष पद पर बने रहें और चाहें तो अपने साथ किसी को कार्याध्यक्ष बना सकते हैं. अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ने कहा कि उन्हें अपना इस्तीफा वापिस लेने पर सोचने के लिए 2-3 दिन का वक्त चाहिए.


Sharad Pawar News: शरद पवार के इस्तीफे से उद्धव ठाकरे की पार्टी में भी हलचल, पढ़ें पूरी खबर