Sharad Pawar News: क्या जयंत पाटिल नाराज हैं? NCP के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल बोले- 'कल आपने देखा कि वो...'
Sharad Pawar Resign: क्या शरद पवार ने पार्टी की आंतरिक राजनीति की वजह से एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की? इस पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "पार्टी एकजुट है और सभी एक साथ खड़े हैं.
Praful Patel On Sharad Pawar Resignation: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शरद पवार के एनसीपी (NCP) अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा ने पार्टी में भूचाल ला दिया है. इस समय महाराष्ट्र की राजनीति पर राज्य के लोगों के साथ-साथ देश की भी नजर है. वहीं शरद पवार के इस्तीफे को लेकर पार्टी के नेता भी अपना पद छोड़ने पर उतर आए हैं. इसके अलावा एनसीपी के कई बड़े नेता शरद पवार से पद नहीं छोड़ने की अपील कर रहे हैं. इसमें जयंत पाटिल (Jayant Patil) का नाम भी शामिल है. उन्होंने रोते हुए कहा कि शरद पवार को ऐसे इस्तीफे का ऐलान नहीं करना चाहिए. इस बीच यह भी खबर आई थी कि जयंत पाटिल नाराज हैं.
इस पर एनसीपी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा, "जयंत पाटिल किसी भी तरह से नाराज नहीं है. मंगलवार को आपने देखा कि वो कितने भावुक थे. जयंत पाटिल की नाराजगी वाली खबर गलत है. साथ ही प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी का पद छोड़ रहे नेताओं से कहा, "मैं लोगों से कहूंगा कि वो इस्तीफा न दें, मेरा आग्रह है."
पार्टी एकजुट है- प्रफुल्ल पटेल
यह पूछे जाने पर कि क्या शरद पवार ने पार्टी की आंतरिक राजनीति की वजह से एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की? इस पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "पार्टी एकजुट है. शरद पवार के नेतृत्व में सभी एक साथ खड़े हैं. एनसीपी, एक पार्टी के रूप में, एकजुट रहेंगे. कोई गुट सामने नहीं आएगा."
'शरद पवार को एक-दो दिन समय चाहिए'
प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा, "शरद पवार ने मंगलवार को बार-बार कहा कि एक पीढ़ीगत परिवर्तन होना चाहिए. शायद वह चाहते थे कि एक नई पीढ़ी आगे बढ़े. हममें से कोई भी इसके बारे में पहले से नहीं जानता था. उन्होंने कुछ समय मांगा है और हमें चाहिए उन्हें वह समय दें. हमारे कुछ कार्यकर्ता चाहते थे कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें. अजीत पवार, सुप्रिया सुले, मैं, छगन भुजबल और अन्य ने बुधवार को उनसे बात करने की कोशिश की. हमने उनसे फिर से अनुरोध किया, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमें उन्हें एक या दो दिन का समय देना चाहिए."
अध्यक्ष बनने के सवाल पर क्या बोले प्रफुल्ल पटेल?
वहीं अध्यक्ष बनने के सवाल पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब तक शरद पवार के इस्तीफे पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता है, तब तक ऐसा कोई सवाल नहीं उठता है. उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से, मैं इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार नहीं हूं. मैं पहले से ही पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं, यह एक शानदार पद है. मेरे ऊपर पहले से ही बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, इसलिए मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है."
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar News: शरद पवार के इस्तीफे के एक दिन बाद संजय निरुपम का बड़ा बयान, कांग्रेस को दे डाली ये नसीहत