NCP चीफ के तौर पर सुप्रिया सुले की राह शरद पवार ने यूं की आसान, अजित पवार के पर कतरे?
Sharad Pawar Resignation: शरद पवार ने अपने इस्तीफे के बाद नए एनसीपी चीफ का चुनाव करने वाली समिति के लिए कुछ लोगों के नाम सुझाए हैं.
Sharad Pawar Resigns: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के इस्तीफे के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अगर वह इस्तीफा वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी का नया चीफ कौन होगा? पार्टी चीफ की रेस में जिन नेताओं के नाम दौड़ रहे हैं उसमें सुप्रिया सुले, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल का नाम सबसे आगे है. हालांकि जानकारों का मानना है कि एनसीपी के नए चीफ का चुनाव करने के लिए जिन लोगों को चुना गया है उसमें शरद पवार के करीबियों की बहुतायात है. ऐसे में कमेटी पवार के फैसले का सम्मान करेगी. माना जा रहा है कि ऐसे में एनसीपी चीफ के तौर पर पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बनने के आसार हैं.
पवार ने अपने इस्तीफे के बाद नए एनसीपी चीफ का चुनाव करने वाली समिति के लिए कुछ लोगों के नाम सुझाए हैं. उन्होंने कहा था कि इस समिति में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, के के शर्मा, पी सी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अव्हाड, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे और जयदेव गायकवाड़ शामिल होने चाहिए.
Sharad Pawar News: शरद पवार ने इस्तीफा लिया वापस तो क्या होगा? लगाए जा रहे हैं ये कयास
अजीत पवार के पर कतरे?
इसके अलावा शरद पवार ने कहा था कि इसमें पदेन सदस्य फौजिया खान (अध्यक्ष, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस), धीरज शर्मा (अध्यक्ष, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस) और सोनिया दुहन (अध्यक्ष, राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस) भी होने चाहिए.
दीगर है कि बीते दिनों जब अजित पवार के भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की अटकलें चल रहीं थीं तब सुप्रिया सुले ने 19 अप्रैल को कहा था कि अगले एक हफ्ते दो बड़े राजनीतिक धमाके हो गए. माना जा रहा है कि सुप्रिया को पवार के इस्तीफे के फैसले की जानकारी पहले से थी. शरद पवार के इस्तीफे के एलान को अजित पवार की ताकत कम करने और पार्टी में सुप्रिया की राह आसान करने के तौर पर देखा जा रहा है. उधर, सुप्रिया के दावे के मुताबिक दूसरे राजनीतिक धमाके को लेकर पार्टी और लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है.