Sharad Pawar Resignation: शरद पवार के एमसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवासा सिल्वर ओक पर पार्टी के नेताओं और विधायकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. एनसीपी विधायक रोहित पवार और चेतन तुपे शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंच चुके हैं. शिवसेना यूबीटी प्रमुध उद्धव ठाकरे भी थोड़ी बहुत देर में शरद पवार से मिलने के लिये यहां पहुंचने वाले हैं. इसी बीच शरद पवार के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
शरद पवार ने अचानक किया इस्तीफे का ऐलान
बता दें कि शरद पवार ने आज एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के मौके पर एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया. उनके इस फैसले का विरोध करते हुए और इस्तीफा वापस लेने की मांग करते हुए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया.
लेकिन पवार नहीं माने और उन्होंने कहा कि वे अब देश और महाराष्ट्र के मुद्दों पर सारा ध्यान देंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह सार्वजनिक जीवन से सन्यास नहीं ले रहे हैं, जनता और उनके बीच कभी भी दूरियां नहीं बढ़ेंगे. कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आपके साथ था, हूं और अतिम सांस तक आपके साथ बना रहूंगा.
'शरद पवार के फैसले को स्वास्थ्य कारणों से जोड़कर देखें'
इस मौके पर उनके भतीजे अजित पवार भी उनके साथ थे. अजित पवार ने कहा कि उनके इस्तीफे को उम्र और स्वास्थ्य कारणों से जोड़कर देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने 1 मई को ही इस्तीफे की घोषणा करने का मन बना लिया था, लेकिन एमवीए की रैली की वजह से उन्होंने उस दिन अपना फैसला टाल दिया.
बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए अब अजित के सामने रास्ता साफ
शरद पवार के फैसले को भले ही अजित पवार स्वास्थ्य कारणों से लिया फैसला बता रहे हों लेकिन खबरें यहीं हैं कि शरद पवार ने अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की संभावानाओं के चलते यह फैसला लिया है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद अब अजित पवार के नेतृ्त्व वाली एनसीपी के लिए बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का रास्ता साफ हो जायेगा.
यह भी पढ़ें: Sharad Pawar Resign: शरद पवार के इस्तीफे पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बोले- 'MVA पर कोई फर्क नहीं...'