Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख (NCP)  शरद पवार ने मंगलवार (2 मई) पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच यह घोषणा की. पवार के इस्तीफे को लेकर तमाम तरह की राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने पवार के इस्तीफे को लेकर कहा कि शरद पवार ने इस्तीफा क्यों दिया यह बताना तो फिलहाल मुश्किल है उनको लेकर लगता था कि वह अंतिम सांस तक सामाजिक और राजकीय जीवन में रहेंगे और हमेशा एक विचारधारा के साथ लड़ते रहेंगे.


नाना पटोले ने कहा कि उनके (शरद पवार) के इस्तीफे से महाविकास अघाड़ी (MVA) को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उनकी पार्टी के निर्णय के बाद एनसीपी के जो अगले अध्यक्ष बनेंगे वे एमवीए के साथ रहेंगे हम ऐसी उम्मीद करते हैं.



'क्या अजित पवार की वजह से शरद पवार ने दिया इस्तीफा?'


जब नाना पटोले से पूछा गया कि क्या जिस तरह से एनसीपी में कलह चल रही थी, अजित पवार के पार्टी बदलने की आशंकाओं को लेकर जिस तरह से बार-बार शरद पवार से सवाल किये जा रहे थे, क्या आपको लग रहा है कि उस बात दो दवाने, उस असंतोष को खत्म करने के लिए उन्होंने यह ट्रंप कार्ड खेला है? इस पर  उन्होंने कहा कि  उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया फिलहाल इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है, उनसे मिलने के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा. हालांकि शरद पवार के इस्तीफे के पीछे कुछ लोग राजनीतिक और कुछ स्वास्थ्य कारणों का हवाला दे रहे हैं.


पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा करते हुए पवार ने कहा कि वह यह साफ कर देना चाहते हैं कि वह सक्रिय राजनीति से रिटायर नहीं होंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि मैं मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों और बैठकों में भाग लेना जारी रखूंगा. चाहे मैं पुणे, मुंबई, बारामती, दिल्ली, या भारत के किसी अन्य हिस्से में रहूं, मैं हमेशा की तरह आप सभी के लिए उपलब्ध रहूंगा.


'अब केवल देश और महाराष्ट्र के मुद्दों पर ध्यान दूंगा'


पवार के इस्तीफे के फैसले का एनसीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुरजोर विरोध किया. वहीं इस्तीफे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि मेरे पास राज्यसभा के सांसद की सदस्यता के तौर पर तीन साल बचे हैं, इस दौरान मैं अब कोई जिम्मेदारी नहीं लूंगा केवल महाराष्ट्र और भारत के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा. उन्होंने कहा कि 1 मई 1960 से मई 2023 तक एक लंबा सार्वजनिक जीवन जीने के बाद अब एक कदम पीछे हटना जरूरी है इसलिए में एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.


एनसीपी के नए अध्यक्ष को लेकर क्या बोले पवार
पवार ने अपने उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया हालांकि उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद को लेकर एक कमिटी गठित की जाएगी जो यह तय करेगी की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसे दी जाए. इस कमिटी में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, भतीजे अजित पवार, जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, छगन भुजबल और पार्टी के अन्य नेता पैनल के सदस्य होंगे.


यह भी पढ़ें: Sharad Pawar News: शरद पवार सबसे कम उम्र में बन गए थे महाराष्ट्र के सीएम, सत्ता पलटकर किया था कब्जा