Sharad Pawar on Muslim Minorities: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि कला कविता और लेखन के क्षेत्र में योगदान करने की सबसे अधिक क्षमता मुस्लिम अल्पसंख्यकों (Minorities) में है. एनसीपी चीफ ने कहा कि उन्हें (मुस्लिम अल्पसंख्यकों) उनका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है.
बॉलीवुड में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का सबसे अधिक योगदान- एनसीपी प्रमुख
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को नागपुर में विदर्भ मुस्लिम बौद्धिक मंच द्वारा आयोजित 'भारतीय मुसलमानों से पहले के मुद्दे' नामक एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "अगर आज हम कला, कविता और लेखन की बात करें तो इन वर्गों में योगदान करने की सबसे अधिक क्षमता अल्पसंख्यकों में है. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा योगदान किसने दिया है? मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने सबसे अधिक योगदान दिया और इसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते."
उर्दू स्कूलों और शिक्षा पर करना चाहिए विचार- पवार
वहीं मुस्लिमों को लेकर शरद पवार ने कहा कि, "मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को लगता है कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा होने के बावजूद उन्हें उनका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है. जो वास्तव में एक वास्तविकता है, इस पर विचार-विमर्श किया जाना चाहिए कि उन्हें उनका उचित हिस्सा कैसे मिल सकता है." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "हमें उर्दू स्कूलों और शिक्षा पर विचार करना चाहिए, लेकिन उर्दू के साथ-साथ हमें एक राज्य की मुख्य भाषा के बारे में भी विचार करना होगा."
बॉलीवुड में सबसे अधिक मुस्लिमों का योगदान- शरद पवार
इसके अलावा एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि देश में सभी समुदायों में बेरोजगारी एक मुद्दा है. हालांकि अल्पसंख्यकों द्वारा इस मोर्चे पर की गई शिकायतें वास्तविक हैं और इस पर गौर किए जाने की जरूरत है. मुस्लिम समुदाय उर्दू के माध्यम से कला, कविता और लेखन के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दे सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा योगदान किसने दिया है? मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने सबसे अधिक योगदान दिया और इसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते.
Maharashtra: सामाजिक भेदभाव पर मोहन भागवत के बयान का शरद पवार ने किया स्वागत, साथ ही कह दी ये बात
Thane News: 14 साल की बच्ची को कई बार बनाया दरिंदगी का शिकार, अब आरोपी को कोर्ट ने सुनाई ये सजा