Sharad Pawar on Eknath Shinde: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर शरद पवार ने निशाना साधा है. कल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार सतारा में बोल रहे थे. शिवसेना के मुखपत्र सामना में शरद पवार के हवाले से कहा गया है कि, 'बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं और बीजेपी पर नागपुर का संस्कार है. नागपुर में आदेश देने की संस्कृति है. यहां सब कुछ आदेश पर चलता है. इसलिए वहां से जो आदेश आएगा, वह बेचारे शिंदे को मानना ही पड़ता है.
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि सत्ता मिली नहीं, लोगों ने नकारा है. लेकिन सत्ता और पैसे का उपयोग कर लोगों को फोड़ने और सत्ता पाने का बीजेपी का फॉर्मूला रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में किसान संकट में है और मुख्यमंत्री कर्नाटक में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी द्वारा बजरंगबली का नाम लेकर वोट मांगने पर उन्होंने कहा कि बतौर जनप्रतिनिधि शपथ लेने के बाद जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगना गलत है. पीएम मोदी ने कर्नाटक में बजरंगबली का नाम लेकर उस शपथ का उल्लंघन किया है.
कर्नाटक में हमारी शून्य से शुरुआत
एनसीपी अध्यक्ष बोले, कर्नाटक के चुनाव में लड़ते हुए मित्रपक्षों से हमने बात नहीं की, क्योंकि हमें वहां शून्य से शुरुआत करनी थी. वहां दलित अल्पसंख्यक, लिंगायत ऐसे सभी समाजों को मौका देने का प्रयोग किया गया है. हमने सभी सहयोगी दलों को वहां बोलने की छूट दी है.
इस्तीफे पर बोले पवार
शरद पवार ने कहा, जीवन में सहयोगियों के सहयोग का खूब महत्व है. उनके आग्रह पर ही मुझे रिटारमेंट होने का निर्णय वापस लेना पड़ा. मेरी इच्छा थी कि मैं अब रुक जाऊं, लेकिन मेरे सहयोगियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने रुकने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि...', The Kerala Story देखने के बाद क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?