NCP Swabhimaan Sabha: महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार और शरद पवार की सीक्रेट मीटिंग को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. एक तरफ उद्धव ठाकरे गुट के सांसाद संजय राउत ने इस मुलाकात की आलोचना की है तो वहीं दूसरी तरफ शरद पवार ने इस मीटिंग को पारिवारिक बताया है. इस बीच शरद पवार ने एक वीडियो ट्विट करते हुए अपने एक जनसभा से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है.


बीड में शरद पवार की जनसभा
शरद पवार ने कहा, "देश पर आए हर संकट का बहादुरी से सामना करते हुए आगे बढ़ना ही महाराष्ट्र का इतिहास है. किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के साथ बहुत हुआ अन्याय, हर उपेक्षित तत्व को न्याय मिले! की लड़ाई से महाराष्ट्र के हितों को हासिल करना है." विचारों और राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.के.पवार साहब के समर्थन से दिल्ली की गद्दी पर. आइए निडर ताकत दिखाने के लिए गुरुवार 17 अगस्त 2023 को दोपहर 1 बजे पारस नगरी, माने कॉम्प्लेक्स, बीड के पास बड़ी संख्या में उपस्थित हों!"


शरद पवार ने शेयर किया ये वीडियो






शरद पवार ने क्लियर किया अपना स्टैंड
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने भतीजे से मुलाकात पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. बीते सोमवार को उन्होंने कहा कि, पुणे में भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ उनकी मुलाकात को लेकर विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के भीतर कोई भ्रम नहीं है. शरद पवार ने बारामती में संवाददाताओं से कहा, "एमवीए एकजुट है और हम 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी गुट इंडिया की अगली बैठक सफलतापूर्वक आयोजित करेंगे."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शरद पवार और अजित गुट की 'सीक्रेट मीटिंग' पर संजय राउत का तंज, कहा- 'ऐसा पाखंड शिवसेना...'