NCP Sharad Pawar Election: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होने के बाद अजित पवार लगातार शरद पवार की उम्र की आलोचना करते रहे हैं. इसी आलोचना के बाद शरद पवार ने अब ऐसा फैसला लिया है जिसने सबको चौंका दिया है. शरद पवार ने भविष्य में होने वाले चुनावों में हिस्सा न लेने का अहम फैसला लिया है. एनसीपी नेता शरद पवार ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि वह संसद सदस्य (सांसद) के रूप में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे.
क्या बोले शरद पवार?
ABP माझा के मुताबिक, शरद पवार ने बताया, "एक सांसद के रूप में मेरा कार्यकाल ढाई साल में समाप्त होगा. उसके बाद, मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. मैं अपना कार्यकाल समाप्त होने तक काम करना जारी रखूंगा. क्या मुझे वहां काम नहीं करना चाहिए जहां लोग मुझे भेजें? मेरी उम्र को लेकर लगातार बात होती रहती है. मैं 1967 से राजनीति में हूं. मैं वहां काम करना जारी रखूंगा.
राहुल नार्वेकर और CM की मुलाकात पर क्या बोले?
हालिया घटनाक्रम को संबोधित करते हुए, शरद पवार ने राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री शिंदे के साथ मुलाकात पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, अगर राहुल नार्वेकर मुख्यमंत्री शिंदे से मिल रहे हैं तो इसमें संदेह की गुंजाइश है, राहुल नार्वेकर को अपनी छवि बरकरार रखनी चाहिए. शरद पवार ने कहा कि अगर देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि कल के नतीजे के बाद सरकार स्थिर रहेगी, तो इसका मतलब है कि उन्हें नतीजे के बारे में पता है. साथ ही शरद पवार ने नार्वेकरों को सलाह दी है कि राहुल नार्वेकर को अपनी छवि बरकरार रखनी चाहिए.
राम मंदिर को लेकर कही ये बात?
शरद पवार ने राम मंदिर के मामले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह आस्था का मामला है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जितेंद्र आव्हाड का बयान किसी राजनीतिक दल के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. विपक्षी दल के नेताओं पर ईडी के छापों को लेकर शरद पवार ने टिप्पणी की कि जब तक केंद्र सरकार में बदलाव नहीं होगा, ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.