Maharashtra News: महाराष्ट्र में कांग्रेस को 'कमजोर' कर रही NCP, नाना पटोले ने लगाए गंभीर आरोप
Maharashtra Politics: पटोले ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि पिछले ढाई वर्षों से एनसीपी महाराष्ट्र में कांग्रेस को ''कमजोर'' करने का प्रयास कर रही है. इनके बारे में कांग्रेस आलाकमान को सूचित किया गया.
Maharashtra Politics News: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि उन्होंने शरद पवार नीत एनसीपी द्वारा राज्य में कांग्रेस पार्टी को कथित तौर पर कमजोर करने संबंधी हालिया राजनीतिक कदमों के बारे में पार्टी आलाकमान को सूचित किया है. गौरतलब है कि नवंबर 2019 में महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शिवसेना से हाथ मिलाया था. शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
ढाई वर्षों से एनसीपी कांग्रेस को कमजोर कर रहीं- पटोले
नागपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के सवाल पर पटोले ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि पिछले ढाई वर्षों से एनसीपी महाराष्ट्र में कांग्रेस को ''कमजोर'' करने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यहां तक कि जिला परिषद और अन्य नगर निकायों के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों के लिए पर्याप्त कोष नहीं मिल पा रहा.
19 कांग्रेसी पार्षद एनसीपी में शामिल
नाना पटोले ने कहा कि भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के 19 कांग्रेसी पार्षद एनसीपी में शामिल हो गए. उन्होंने दावा किया कि इस महीने की शुरुआत में एनसीपी ने गोंदिया जिला परिषद का अध्यक्ष चुनने के लिए प्रतिद्वंद्वी बीजेपी से हाथ मिला लिया. पटोले ने कहा कि उदयपुर में आयोजित पार्टी के चिंतन शिविर में इन सभी चीजों के बारे में कांग्रेस आलाकमान को सूचित किया गया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव अगस्त-सितंबर में
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चयन को लेकर चिंतन शिविर में कोई चर्चा हुई? पटोले ने कहा कि पार्टी के आंतरिक चुनाव शुरू हो गए हैं. पटोले ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया अगस्त या सितंबर में होने की उम्मीद है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी को कांग्रेस प्रमुख के रूप में देखना चाहते हैं.
Maharashtra: ब्राहम्णवाद पर एक कविता ने कैसे महाराष्ट्र में मचाया राजनीतिक कोहराम, जानें पूरा मामला