Maharashtra News: शिवसेना के लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और पूर्व मंत्री अजित पवार के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया जिस पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पवार ने आरोप साबित होने पर राजनीति छोड़ने की चुनौती दी. तुमाने ने पवार पर यह हमला उन खबरों के बाद किया जिसमें कहा गया था कि राकांपा नेता ने पिछले सप्ताह नागपुर में एक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे पिछले साल शिवसेना में हुई बगावत के पीछे कथित पैसे की ताकत को नहीं भूलें. नागपुर की बैठक में, पवार ने शिवसेना की बगावत का संदर्भ देते हुए मतदाताओं से ‘गद्दारों’ को सबक सिखाने को कहा था.


'वित्त मंत्री रहते कितने खोके इकट्ठा किए'
नागपुर जिले के रामटेक से सांसद तुमाने ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पवार को पहले बताना चाहिए कि उन्होंने महाराष्ट्र के वित्तमंत्री रहते हुए कितने ‘खोके’ (पैसे) एकत्र किए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के सदस्य तुमाने ने पवार पर आरोप लगाया कि वह पैसे लिए बिना कोई काम नहीं करते.


'आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा'
राकांपा नेता ने पुणे में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए तुमाने पर पलटवार किया और कहा कि अगर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने लोकसभा सदस्य को चुनौती दी कि वह उनके खिलाफ लगाए गए आरोप को साबित करें और ऐसा नहीं करने पर ‘‘कल से घर बैठ जाएं.’’


बीजेपी के साथ गठबंधन में ही लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव


वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर कृपाल तुमाने ने कहा था कि हम बीजेपी के साथ गठबंधन में ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और आने वाले तीन महीनों में चुनावों को लेकर बीजेपी और शिवसेना की संयुक्त बैठकें होंगी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: गर्दन में घुसा चाक लेकर बाइक से अस्पताल पहुंचा घायल शख्स, छोटे भाई ने कर दिया था हमला