Ajit Pawar as CM: महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले बोर्ड मावल में लगा दिए गए हैं. इससे एक बार फिर अजित पवार की चर्चा शुरू हो गई है. अजित पवार आज मावल दौरे पर थे और बैलगाड़ी दौड़ में शामिल हुए. बताया जाता है कि मावल विधायक सुनील शेलके के कार्यकर्ताओं ने यह बोर्ड लगाया था. इससे पहले भी एनसीपी नेता अजित पवार के कई पोस्टर लग चुके हैं जिसमें उन्हें महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया था. उनके पोस्टर पर अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी है.


जयंत पाटिल दे चुके हैं ये बयान
क्या राज्य के विपक्षी दल के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ाई है? ऐसा सवाल फिलहाल पूछा जा रहा है. हाल ही में, एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने जयंत पाटिल की उपस्थिति में एक बयान दिया था कि जयंत पाटिल एक शिक्षित नेता हैं और उन्हें महाराष्ट्र राज्य के भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. जयंत पाटिल को भावी मुख्यमंत्री के रूप में उल्लेखित तख्तियों को केवल महाराष्ट्र ने देखा है.


अजित पवार का मावल दौरा
अजित पवार मावल दौरे पर गए थे. उनके द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. पुराने पुणे-मुंबई हाईवे पर अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर दर्शाने वाले बोर्ड लगाये गए थे.. वह भी उसी रास्ते से गुजरे. महाराष्ट्र के भविष्य के मुख्यमंत्री के तौर पर अजित पवार के पोस्टर लगाये गए थे और वो जब आये तो उनका लोगों ने मावल तालुका में गर्मजोशी से स्वागत किया. मुंबई, पुणे के बाद अब मावल में भी अजित पवार के मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है.


ये भी पढ़ें: Vajramuth Rally: आज मुंबई में होगी MVA की 'वज्रमूठ रैली', NCP के दस हजार से ज्यादा कार्यकर्ता होंगे शामिल