Maharashtra News: बुधवार को महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने सय्याद्री गेस्ट हाउस में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. तीनों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई. तीनों की इस मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि, तीनों नेताओं के बीच यह बैठक राज्य में पिछले दिनों हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि पर चर्चा करने के लिए हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार किसानों के लिए जल्द राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है.
मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
बता दें कि, इससे पहले अजित पवार ने सीएम शिंदे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने बेमौसम बारिश के लिए मुआवजे की मांग की थी. भले ही यह मुलाकात किसानों के मुद्दे पर हुई हो, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस बैठक की चर्चा जोरों पर है. सीएम को लिखी चिट्ठी में अजित पवार ने मांग की थी कि किसानों को फसल ऋण देने के लिए सिबिल की जो शर्त है उसे रद्द करने के संबंध में केंद्र सरकार से बात कर बैंकों के लिए एक स्पष्ट सर्कुल तैयार किया जाना चाहिए.
'टरस रेशम उत्पादन को बचाने के युद्ध स्तर पर हों प्रयास'
इसके अलावा उन्होंने सरकार से पूर्वी विदर्भ में टसर रेशम के उत्पादन को बचाने के लिए वन अधिकारियों और टसर उत्पादन करने वाले किसानों के बीच समन्वय स्थापित करने का युद्ध स्तर पर प्रयास करने की भी मांग की थी ताकि इस व्यवसाय को सुरक्षित रखा जा सके.
कांग्रेस-एनसीपी मतभेदों को लेकर क्या बोले पवार
बैठक से पहले एमसीपी और शरद पवार की आलोचना करने वाले कांग्रेस नेताओं के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा था कि एमवीए के सहयोगियों को अपने मतभेदों को आपस में सुलझाना चाहिए और मीडिया में इसको लेकर बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि वह 16 अप्रैल को नागपुर में एक रैली में इस मुद्दे पर बोलेंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अजीत पवार बोले- बेमौसम बारिश और ओला गिरने से एक लाख एकड़ की फसल बर्बाद, सरकार करे मदद