Maharashtra Politics: एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- क्यों नहीं हो रहा कैबिनेट विस्तार
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तारअभी तक नहीं होने पर विपक्ष के नेता अजित पवार ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इससे सरकार को कौन रोक रहा है.
![Maharashtra Politics: एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- क्यों नहीं हो रहा कैबिनेट विस्तार NCP leader Ajit Pawar raised questions on Maharashtra government asked this on cabinet expansion Maharashtra Politics: एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- क्यों नहीं हो रहा कैबिनेट विस्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/980227a8e60d202d65c4e719add20ac9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajit Pawar Slams CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) ने बहुमत होने के बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करने पर महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य विधानमंडल के तत्काल सत्र की मांग की और विदर्भ और मराठवाड़ा में सूखे की घोषणा की, जहां मानसून के प्रकोप ने खरीफ की बुवाई को तबाह कर दिया और उपज अनुमानों को काफी कम कर दिया. पवार ने कहा कि ऐसा लगता है कि केवल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस ही मंत्रियों की टीम के विस्तार में देरी के कारणों के बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा कि “दोनों को लगता होगा कि सरकार चलाने के लिए दो लोग ही काफी हैं. मुझे नहीं पता कि इससे कुछ और लेना-देना है या नहीं, बाकी दोनों के हाथ में कुछ भी नहीं है क्योंकि उनके कार्यों को दिल्ली में बैठे लोग कंट्रोल करते हैं'
अजित पवार ने उठाए ये सवाल
उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसे संकट और बारिश से प्रभावित किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखकर उन्हें वित्तीय अनुदान और सामग्री उपलब्ध कराना समय की जरूरत थी. लेकिन कोई अभिभावक मंत्री नहीं हैं. बहुमत में होने के बावजूद उन्हें मंत्रिमंडल का विस्तार करने से क्या रोक रहा है? पवार ने पिछली सरकारों द्वारा लिए गए फैसलों को रोकने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा कभी नहीं हुआ. पिछले साल विधानसभा में स्वीकृत किए गए कार्य भी ठप पड़े हैं. दूसरी तरफ शिफ्ट हुए लोग तब सरकार में थे. निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए थे.
एनसीपी में विभाजन की संभावना से किया इनकार
अपनी पार्टी में विभाजन की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए, पवार ने कहा, “जो लोग दावा करते हैं कि उन्होंने सत्ता में आने के लिए तहलके का कारण बने है, उन्हें अब सरकार को ठीक से चलाना चाहिए. क्या एकनाथ शिंदे उन आंकड़ों से संतुष्ट नहीं हैं जिनकी उन्हें सत्ता में रहने के लिए जरूरत थी? वह और क्या चाहते हैं? उन्हें उस संकट का समाधान करना शुरू करना चाहिए जिसने लोगों को प्रभावित किया है.”
Maharashtra News: सीएम शिंदे आज सचिवों और विभागाध्यक्षों से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)