Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद अब हर कोई महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार कर रहा है, क्योंकि उन्होंने ही शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर अंतिम फैसला लेना है. इसी बीच एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने दावा किया है कि 16 विधायकों के अयोग्य ठहराए जाने के बावजूद शिंदे-फडणवीस सरकार नहीं गिरेगी, उन्होंने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. हालांकि उन्होंने यह दावा किस आधार पर किया है इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.


विधायकों के भविष्य का फैसला विधानसभा अध्यक्ष पर 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता पर फैसला लेने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था. हालांकि इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर  ने कहा था कि वह कोर्ट के आदेशानुसार जल्द इस विषय पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा था कि वह इस विषय पर बिल्कुल निष्पक्ष फैसला लेंगे और किसी के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे. नार्वेकर ने कहा था कि  प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जो भी समय लगेगा, लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का पद किसी दल का नहीं होता, बल्कि पूरे सदन का होता है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि इस पद पर आसीन कोई भी व्यक्ति संविधान में निहित मानदंडों के अनुसार निर्णय लेता है.



उद्धव ठाकरे ने की थी जल्द फैसला करने की मांग
वहीं शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राहुल नार्वेकर से जल्द से जल्द विधायकों के भविष्य पर फैसला लेने के लिए कहा था साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि अध्यक्ष का फैसला गलत हुआ तो वह न्यायालय जाने के लिए स्वतंत्र हैं.


महाराष्ट्र राजनीति का मौजूदा अंक गणित


महाराष्ट्र विधानसभा कुल सीटें - 288
बहुमत का आंकड़ा - 145
फडणवीस-शिंदे सरकार की स्ट्रेंथ - 166
महाविकास आघाडी का स्ट्रेंथ - 120
AIMIM - 2


फडणवीस-शिंदे सरकार
बीजेपी - 105
शिवसेना - 40
बहुजन विकास आघाडी - 3
प्रहार जनशक्ती पार्टी - 2
राष्ट्रीय समाज पक्ष - 1
जनसुराज्य शक्ति पार्टी - 1
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना - 1
निर्दलीय- 13


महाविकास आघाड़ी
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) - 16
कांग्रेस - 45
राष्ट्रवादी कांग्रेस - 53
समाजवादी पार्टी - 2
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी - 1
शेतकरी कामगार पक्ष - 1
क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी - 1
निर्दलीय - 1


AIMIM - 2


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'मुख्य कुर्सी से सोफे तक...' BJP विधायक नितेश राणे का ठाकरे पर निशाना, कांग्रेस से पूछा ये सवाल