Maharashtra Politics: एनसीपी में फूट के बाद अब अजित पवार के साथ शपथ लेने वाले 8 विधायक सरकार में शामिल हो गए हैं. अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ वित्त मंत्रालय भी मिल गया है. फिलहाल, महाराष्ट्र में अजित पवार के भावी सीएम को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. जबसे महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए अजित पवार का नाम सामने आया है तबसे एकनाथ शिंदे के मंत्रियों ने इसे लेकर बहस छेड़ दी है कि सरकार में शामिल अजित पवार गुट में आखिर चल क्या रहा है.


अमोल मिटकरी के ट्वीट से चर्चा
एनसीपी के अजित पवार गुट के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने दो दिन पहले अजित पवार के मुख्यमंत्री पद को लेकर ट्वीट किया है. “मैं अजित अनंतराव पवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाता हूं. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई. दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी के नेता इस बात की आलोचना कर रहे हैं कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाते हुए एनसीपी को भी अपने साथ ले लिया है. इसलिए फिलहाल अजित पवार के मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा जोरों पर है.


अनिल पाटिल ने क्या कहा?
अनिल पाटिल ने अमोल मिटकरी के बयान की पुष्टि की है. हालांकि, साथ ही उन्होंने 145 का आंकड़ा भी बताया है. "ये बात अमोल मिटकरी अकेले नहीं कह रहे हैं. एनसीपी पार्टी के दिल्ली के कार्यकर्ताओं और नेताओं का भी यही कहना कि अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए . यही हम सब की इच्छा है. लेकिन इसके साथ ही 145 विधायकों के आंकड़े तक पहुंचना होगा. आगे अनिल पाटिल ने कहा अगर ऐसा हुआ तो 100 फीसदी अजित पवार ही एनसीपी से मुख्यमंत्री होंगे. अभी हमारे पास वह नंबर नहीं है. इसलिए, हम सभी शिंदे सरकार के पीछे हैं".


ये भी पढ़ें: Manipur Viral Video: 'यह मामला राज्यों का नहीं, बल्कि...', मणिपुर के वायरल वीडियो पर सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान