NCP नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, अभी अस्पताल में चल रहा इलाज
Maharashtra News: एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था.
Nawab Malik Judicial Custody Extended: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की न्यायिक हिरासत 14 दिनों की लिए बढ़ा दी है. नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल एनसीपी नेता नवाब मलिक कुर्ला के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हाल ही में मुंबई की एक विशेष धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) अदालत ने पूर्व मंत्री नवाब मलिक को किडनी से जुड़ी एक विशेष जांच कराने की अनुमति दी थी. इससे पहले पिछले महीने भी एनसीपी नेता मलिक को अदालत ने ‘रीनल स्कैन’कराने की अनुमति दी थी लेकिन बुखार की समस्या के चलते उनकी यह जांच नहीं हो सकी थी. नवाब मलिक को ईडी ने इस साल 23 फरवरी को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में गिरफ्तार किया था. वह पिछले कई महीनों से न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं.