Maharashtra: ईडी ने बुधवार को एनसीपी नेता नवाब मलिक से धन शोधन से जुड़े एक मामले में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक यहां ईडी कार्यालय में पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (Prevention of Money Laundering Act) के तहत अपना बयान दर्ज कराया. अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है.


इसे लेकर नवाब मलिक के ऑफिस ने बताया, ''ईडी की टीम आज सुबह एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आवास पर पहुंची थी और बाद में उन्हें अपने साथ उनके कार्यालय ले गई थी. आज सुबह ईडी नवाब मलिक के आवास पर आई थी वे उनके साथ उनके वाहन से ईडी कार्यालय गए. मलिक के बेटे एडवोकेट अमित मलिक उनके साथ हैं.''






दाऊद इब्राहिम से जुड़े हैं तार


रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में ईडी ने दाऊद इब्राहिम को लेकर धन शोदन मामले में एक नया मामला दर्ज किया है. इसी को लेकर बीते दिनों एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.


ईडी की कार्रवाई पर भड़के संजयय राउत


शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि वो जल्द ही कई बड़े खुलासे करने वाले हैं. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है. आप जांच कर सकते हैं. 2024 के बाद आप की भी जांच होगी.''


उन्होंने कहा, ''ये महाराष्ट्र सरकार के लिए चैलेंज है वो सच बोलते हैं जिस तरह से मंत्री को घर से लेकर गए हैं. ये सब बदनाम करते हैं. आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं. इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े. मैं एक-एक अफ़सर को एक्सपोज करूंगा.''


यह भी पढ़ें


Maharashtra: ED ने की Nawab Malik से पूछताछ, संजय राउत बोले- 'एक-एक अफ़सर को करूंगा एक्सपोज '


Metro Line in Mumbai: मुंबईवालों को जल्द मिलेगी मेट्रो के नए नेटवर्क की सौगात, 50 प्रतिशत से अधिक काम खत्म


Sameer Wankhede: अपने ऊपर दर्ज मामले को लेकर Bombay HC पहुंचे समीर वानखेड़े, की रद्द FIR करने की मांग