Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को लेकर उनकी पार्टी के नेता बाबासाहेब मोहनराव पाटिल का बड़ा सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है कि अजित पवार में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है. प्रशासन पर उनकी अच्छी पकड़ है और वे जानते हैं कि राज्य का पूर्ण विकास कैसे किया जाए.


बाबासाहेब मोहनराव पाटिल ने आगे कहा, "देवेंद्र फडणवीस का काम भी अच्छा है. मैं किसी का विरोध नहीं कर रहा हूं. यह सिर्फ मेरी निजी राय है. आने वाले दिनों में अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगे. देवेंद्र फडणवीस अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में चुनाव के बाद अजित पवार को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए, यह हमारी राय है."


बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में महायुती की सरकार है, जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.



महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव में जुटे अजित पवार 


इस बीच एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार महाराष्ट्र विधान परिषद के उपचुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं. 27 मार्च को विधान परिषद की 5 सीटों के लिए मतदान होगा, जिनमें से एक सीट महायुति के हिस्से में आई है. इस सीट के लिए पार्टी के कई नेताओं ने अपनी इच्छा जताई है, लेकिन 3 प्रमुख नाम फिलहाल रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इन नामों में जिशान सिद्दीकी, उमेश पाटील, और संजय दौंड शामिल हैं.


सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार ऐसे नेता को मौका देना चाहते हैं, जो पार्टी की स्थिति को मजबूत कर सके. महायुति गठबंधन में बीजेपी और शिवसेना के साथ मिलकर एनसीपी (अजित पवार) इस चुनाव में हिस्सा ले रही है. सत्तारूढ़ बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन को विश्वास है कि पांच खाली सीटों पर उन्हें जीत मिलेगी.


चुनाव आयोग के अनुसार, उपचुनाव 27 मार्च को हैं. विधानसभा चुनाव 2024 में पांच एमएलसी ने जीत दर्ज की थी, जिसके कारण चुनाव की जरूरत पड़ी है. चुनाव जीतने वाले एमएलसी में से तीन बीजेपी के जबकि शिवसेना और एनसीपी के एक-एक सदस्य थे. उपचुनावों के लिए अधिसूचना 10 मार्च को जारी की गई. वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तारीख 18 मार्च तय की गई है. 20 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Aurangzeb Tomb: 'हिंदुओं की भावना को समझते हुए औरंगजेब...', VHP नेता की देवेंद्र फडणवीस सरकार से बड़ी अपील