Chhagan Bhujbal News: फिर कोरोना पॉजिटिव हुए NCP के सीनियर नेता छगन भुजबल, ट्वीट कर दी जानकारी
Chhagan Bhujbal Corona Positive: भुजबल हाल ही में नासिक जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र येओला के दौरे पर थे. जब वह येओला से लौट रहे थे तो उस समय उन्हें बुखार हो गया था.
Chhagan Bhujbal Covid Positive: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मंगलवार को खुद उन्होंने इस बात की जानकारी दी. इससे पहले जब कोरोना पीक पर था उस समय भी भुजबल कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. भुजबल हाल ही में नासिक जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र येओला के दौरे पर थे. जब वह येओला से लौट रहे थे तो उस समय उन्हें बुखार हो गया था. इसके बाद सोमवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए.
संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट कराने की अपील
उन्होंने पिछले 2-3 दिन में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने जैसे मास्क पहनने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि नासिक जिले ने मंगलवार को कोरोना के 11 नए मामले दर्ज किए, इसी के साथ जिले में कोरोना के कुल 4,82,642 केस हो गए हैं.
पुणे, मुंबई, थाणे में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 205 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,42,059 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,48,435 हो गई है. राज्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना बुलेटिन के अनुसार पुणे में इस समय सर्वाधिक (619) कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसके बाद मुंबई में 589, थाणे में 399 और पूरे राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2,212 है.