NCP leader Chhagan Bhujbal Corona positive:  महाराष्ट्र में अब कोरोना बढ़ता ही जा रहा है, डिप्टी सीएम अजीत पवार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर दी है. छग्गन भुजबल ने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है और मेरी सेहत अच्छी है. डॉक्टर की सलाह पर मेरा इलाज चल रहा है और आप सभी के आशीर्वाद से मैं कोरोना पर जीत पा लूंगा और जल्द ठीक हो जाऊंगा. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सावधान रहें और यदि कोई लक्षण दिखाई दें तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं. सभी से अनुरोध है कि मास्क पहनें और अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. 


महाराष्ट्र में कोरोना अब वीआईपी लोगों को भी चपेट में ले रहा है. आज सोमवार को ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एनसीपी नेता ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी. महाराष्ट्र में इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव निकले थे और रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. राज्यपाल कोश्यारी को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद बुधवार को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्यपाल चार दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अपने आधिकारिक आवास पर लौट आए. 


Maharashtra Political Crisis: शिवसेना कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध, बागी विधायकों का किया 'अंतिम संस्कार'


बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है और हर दिन कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 6,493 नए मामले दर्ज किए गए थे और पांच लोगों की मौत भी हुई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले सभी लोग मुंबई से थे, इस समय महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 79,62,666 हो गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या 24,608 है.


Maharashtra Political Crisis: शिवसेना कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध, बागी विधायकों का किया 'अंतिम संस्कार'