Maharashtra News: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अलग-अलग गुटों के दो नेताओं की विधान भवन में हुई मुलाकात इस वक्त चर्चा में है. ये हैं शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) और अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे जिन्हें गले मिलते हुए देखा गया है.
बता दें कि 2 जुलाई को अजित पवार और छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ और दिलीप वलसे पाटिल समेत आठ विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे जिसके बाद पार्टी को विभाजन का सामना करना पड़ा था. रायगढ़ से लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने अजित पवार के साथ जाना चुना जबकि अविभाजित संगठन की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने पार्टी संस्थापक शरद पवार के साथ चुना.
सुनील तटकरे को जयंत पाटिल ने देखते ही लगाया गले
वहीं, विधान भवन में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जयंत पाटिल ने विधानमंडल परिसर के गलियारे में सुनील तटकरे को देखा और उसे गले लगा लिया और दोनों के बीच कुछ मिनटों तक सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई. बता दें कि विभाजन के बाद अजीत पवार गुट ने जयंत पाटिल की जगह सुनील तटकरे को एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई प्रमुख बनाने की घोषणा की थी.
पार्टी में बिखराव के बाद भी नेताओं में सद्भाव?
शरद पवार गुट ने अजित पवार गुट द्वारा की गई नियुक्तियों को अवैध बताया था. साथ ही शरद पवार गुट ने जवाबी कर्रवाई करते हुए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया था और पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए उन्हें सांसद के रूप में अयोग्य घोषित करने की भी मांग की थी. वहीं, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों नेताओं के बीच किस तरह की बातचीत हुई है लेकिन दोनों की गले लगाते और हंसती-मुस्कराती हुई तस्वीर चर्चा का विषय जरूर बन गई है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: अजित पवार को लेकर पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा दावा, कहा- '10 अगस्त के आस पास वो महाराष्ट्र के...'