Maharashtra News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी को कई झटके लगे. हाल ही में कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) बीजेपी में शामिल हो गए. इस बीच शरद पवार (Sharad Pawar)  गुट के नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) से भी बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर प्रतिक्रिया मांगी गई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनसे किसी भी बीजेपी के नेता ने संपर्क नहीं किया और न ही उन्होंने किसी से संपर्क किया. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि बार-बार इस तरह की खबरें क्यों आती हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शरद पवार के नेतृत्व में नौजवानों को साथ लाने का काम कर रही है और फिर से उभर रही है. 


जयंत पाटिल ने कहा कि हमारी पार्टी टूट गई है और कुछ लोग चले गए हैं फिर भी हमारी पार्टी उभर रही है. हमारी कोशिश ये रहेगी कि लोकसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन और अच्छा हो. 


इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन सहयोगियों संग सीट शेयरिंग पर कहा कि कुछ जगहों पर हमारी सर्वसम्मति बन गई है. लेकिन बालासाहेब आंबेडकर साहब (प्रकाश आंबेडकर) से बातचीत होने के बाद कुछ फैसले हमें आगे पीछे करने पड़ेंगे. हम उनके साथ बैठेंगे और अंतिम फैसले पर पहुंच जाएंगे और बाद में हम इसका एलान करेंगे.


मुंबई की सीटों को लेकर जयंत पाटिल ने कहा कि इस बारे में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और हमारी दो तीन बार बातचीत हुई है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि और एक मीटिंग जब हो जाएगी तो क्लियर हो जाएगा."






बता दें कि महाराष्ट्र में एमवीए में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस शामिल हैं. प्रकाश आंबेडकर को भी इसका हिस्सा बनाया गया है. अभी तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाया है.


ये भी पढ़ेंअजित पवार Vs शरद पवार में पाकिस्तान की एंट्री, जितेंद्र आव्हाड ने इमरान खान की 'बैट' का किया जिक्र