Maharashtra News: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में प्रशासन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता एवं महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एकनाथ खडसे और BJP से लोकसभा सदस्य उनकी पुत्रवधू रक्षा खडसे को संबंधित विभाग की अनुमति के बिना अपनी जमीन से मिट्टी की कथित खुदाई के लिए 137 करोड़ रुपये का जुर्माना देने का निर्देश दिया है.


जलगांव के मुक्ताईनगर तालुका के तहसीलदार ने उन्हें छह अक्टूबर को नोटिस जारी किया था.


नोटिस में कहा गया है कि खुदाई के लिए अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी. इसमें कहा गया है कि जिस जमीन पर खुदाई की गई वह एकनाथ खडसे, उनकी पत्नी मंदाकिनी खडसे, बेटी रोहिणी खडसे और पुत्रवधू रक्षा खडसे की है.


Maratha Reservation एक्टिविस्ट के सुसाइड ने शिंदे सरकार की बढ़ाई मुश्किलें, जरांगे पाटिल ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार


इसमें कहा गया है कि नोटिस जारी होने की तारीख से 15 दिन के भीतर 137,14,81,883 रुपये की जुर्माना राशि का भुगतान किया जाना चाहिए. लगभग चार दशक तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ रहे एकनाथ खडसे ने पार्टी छोड़ दी थी और 2020 में शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP में शामिल हो गये थे.


एकनाथ खडसे वर्तमान में महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य हैं. उनकी पुत्रवधू रक्षा खडसे लोकसभा में BJP की सदस्य हैं.