Nawab Malik: NCP नेता नवाब मलिक डेढ़ साल बाद जेल से होंगे बाहर, छुटने के बाद शरद पवार या अजित गुट, किसका करेंगे समर्थन?
Maharashtra News: एनसीपी नेता नवाब मलिक की मांग को पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया था. जमानत की प्रक्रिया आज मुंबई सेशन कोर्ट में पूरी होगी. विशेष अदालत द्वारा रिहाई के आदेश जारी किए जाएंगे.
Nawab Malik Bail: एनसीपी नेता नवाब मलिक की जमानत प्रक्रिया आज पूरी हो जाएगी. नवाब मलिक को दो महीने की जमानत दी गई है. नवाब मलिक ने स्वास्थ्य के आधार पर मेडिकल जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. मलिक की मांग को पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था . जमानत की प्रक्रिया आज मुंबई सेशन कोर्ट में पूरी होगी. विशेष अदालत द्वारा रिहाई आदेश दिए जाने के बाद मलिक की रिहाई के आदेश जारी किए जाएंगे.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गय था गिरफ्तार?
ABP माझा के अनुसार, किडनी की बीमारी से पीड़ित नवाब मलिक का पिछले एक साल से कुर्ला के कृति केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है. नवाब मलिक को ईडी ने 23 फरवरी 2022 को गोवावाला कंपाउंड में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. आइए जानते हैं कैसी होगी नवाब मलिक की जमानत प्रक्रिया.
कैसी होगी नवाब मलिक की जमानत प्रक्रिया?
1. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी सेशन कोर्ट, मुंबई में दाखिल करनी होगी.
2. इसके लिए टेकन ऑन टुडे बोर्ड में आवेदन करना होता है, कोर्ट ऐसे आवेदनों को तुरंत स्वीकार कर लेता है.
3. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सेशन कोर्ट कोर्ट फाइल को सेशन कोर्ट के रजिस्ट्री विभाग को भेजेगा.
4. तदनुसार, रजिस्ट्री विभाग जमीन के पैसे का भुगतान करने/जमानतदार के दस्तावेजों की जांच करने के बाद मुंबई सेंट्रल जेल को रिहाई का 'मेमो' जारी करेगा और नवाब मलिक के वकील यह मेमो लेकर जेल अधिकारियों को देंगे.
5. क्योंकि इसे बॉक्स में डालने में देर हो जाएगी और नवाब मलिक इस वक्त अस्पताल में हैं.
6. मेमो मिलने के बाद जेल अधिकारी अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करेंगे.
7. अस्पताल में मौजूद जेल पुलिस को फोन करके या वहां जाकर सूचित किया जाएगा.
8. इसके बाद नवाब मलिक अस्पताल से सीधे घर जाएंगे.
जमानत के बाद किसका समर्थन करेंगे नवाब मलिक?
शिवसेना में फूट के बाद शरद पवार की पार्टी एनसीपी में भी फूट पड़ गई. अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार का साथ छोड़कर बीजेपी और शिंदे गुट के साथ सत्ता में शामिल हो चुके हैं. अब एनसीपी में दो गुट है, एक गुट शरद पवार का है और दूसरा अजित पवार का है. अब नवाब मलिक को जमानत मिलने के बाद वह किसका समर्थन करेंगे ये देखना अहम होगा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अजित और शरद पवार की 'सीक्रेट मीटिंग' पर देवेंद्र फड़णवीस की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?