Maharashtra Politics: संजय राउत का अजित पवार को लेकर बड़ा बयान, बोले- 'महाराष्ट्र का CM बनने का है सामर्थ्य'
Maharashtra Politics News: NCP प्रवक्ता संजय राउत और पार्टी के नेता अजित पवार के बीच पिछले कुछ समय से चल रही अनबन के बीच राउत ने कहा है कि अजित पवार में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का सामर्थ्य है.
![Maharashtra Politics: संजय राउत का अजित पवार को लेकर बड़ा बयान, बोले- 'महाराष्ट्र का CM बनने का है सामर्थ्य' NCP leader Sanjay Raut Says Ajit Pawar has Potential of Becoming Maharashtra Chief Minister ann Maharashtra Politics: संजय राउत का अजित पवार को लेकर बड़ा बयान, बोले- 'महाराष्ट्र का CM बनने का है सामर्थ्य'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/326a51e3e2932be13889442273dfb1321682166516532648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on Ajit Pawar: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का सामर्थ्य है क्योंकि उनके पास काफी प्रशासनिक अनुभव है.
राउत ने परोक्ष रूप से सीएम एकनाथ शिंदे को बताया अयोग्य
राउत ने एकनाथ शिंदे के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि विभाजन करके कुछ अयोग्य लोग मुख्यमंत्री बन गए. शिंदे ने पिछले साल जून में 40 विधायकों के साथ बगावत की थी जिसके कारण राज्य में महा विकास आघाडी सरकार गिर गई थी. राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहेगा? और अजित पवार मुख्यमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं.
वह कई वर्षों से राजनीति में हैं और कई बार मंत्री रहे हैं. उनके पास सबसे ज्यादा बार उपमुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड है. हर कोई सोचता है कि उसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए.’’
राउत के बयान को माना जा रहा तल्खी कम करने का प्रयास
राउत का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले पवार ने पुणे में एक मीडिया घराने को दिए साक्षात्कार में अपने मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘हां, मैं 100 फीसदी मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा. इसके बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘उन्होंने (पवार) पहली बार यह इच्छा नहीं जतायी है इसलिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं.
उल्लेखनीय है कि अजीत पवार और संजय राउत के बीच तल्खी बढ़ गई है. अजीत पवार ने एक दिन पहले ही मीडिया के सवाल के जवाब में संजय राउत के वजूद पर ही सवाल उठा दिया था और उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार के पूछा था कि कौन हैं संजय राउत ? राउत के इस बयान को संबंध सुधारने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- Ajit Pawar: 'कौन हैं संजय राउत?' पत्रकार के इस सवाल पर अजित पवार ने दिया ऐसा जवाब, सभी रह गये हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)