NCP चीफ शरद पवार का गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना, कहा- दिल्ली को हिंसा से बचाने में असफल रहे
NCP Rally: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एनसीपी की रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली दंगों पर घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली को हिंसा से बचाने में अमित शाह असफल रहे.
![NCP चीफ शरद पवार का गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना, कहा- दिल्ली को हिंसा से बचाने में असफल रहे ncp leader sharad pawar attacks on bjp saying failure in protecting delhi from communal violence NCP चीफ शरद पवार का गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना, कहा- दिल्ली को हिंसा से बचाने में असफल रहे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/5c3dba1785bd6dd0654549f7fabead07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Pawar Attacks On Amit Shah: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली (Delhi) की सांप्रदायिक दंगों से रक्षा नहीं कर सके. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एनसीपी की रैली को संबोधित करते हुए पवार ने गृहमंत्री अमित शाह को घेरा.
उन्होंने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का संदर्भ देते हुए कहा कि "कुछ दिन पहले दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा की वजह से जल रही थी. दिल्ली राज्य को (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल नियंत्रित करते हैं लेकिन वहां की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है जिसको अमित शाह देखते हैं. शाह शहर को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने में असफल रहे." उन्होंने कहा, "अगर दिल्ली में कुछ भी होता है तो संदेश पूरी दुनिया में जाता है. विश्व कल्पना करेगा कि दिल्ली में अशांति है. आप सत्ता में हैं लेकिन आप दिल्ली को नहीं संभाल सकते."
हुगली में हुए दंगों पर भी पवार ने बीजेपी पर उठाए सवाल
पवार ने हुगली में हुए दंगों को लेकर कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा "अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों और उनके मालिकों का उल्लेख होर्डिंग पर किया गया हैं. साथ ही यह भी लिखा गया है कि लोगों को ऐसी दुकानों से खरीदारी नहीं करनी चाहिए. यह तस्वीर उन राज्यों में आम है जहां पर भाजपा सत्ता में है."
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)