Maharashtra Political News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने महाराष्ट्र की सरकार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने दावा किया है कि बीजेपी (BJP) के एक सांसद ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली कैबिनेट को 'एक दूजे के लिए' बताया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और  उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य मंत्रिमंडल के एकमात्र सदस्य हैं. हालांकि उनके विभागों पर अभी भी फैसला नहीं हुआ है.


बारामती से एनसपी की लोकसभा सांसद सुश्री सुले ने कहा- आज यानी 2 अगस्त को मैं बीजेपी के एक लोकसभा सदस्य से बात कर रही थी, जिसने महाराष्ट्र सरकार को 'एक दूजे के लिए' बताया. यह तुलना कुछ ऐसी है जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा होगा. सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ऐसे समय में सरकार चला रहे हैं, जब राज्य विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहा है. इसमें अधिक बारिश के कारण फसलों का नुकसान और बढ़ते कर्ज से किसानों की परेशानी शामिल है. 


Ajit Pawar Bungalow: एनसीपी नेता अजित पवार के बंगले से जुड़ी खबर, शिंदे सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला


एनसीपी नेता ने कहा महाराष्ट्र में पहले जब महा विकास अघाड़ी सरकार सत्ता में थी तब इस सरकार में हर जिले के लिए संरक्षक मंत्री की व्यवस्था थी. इनसे हम संपर्क करके स्थानीय मुद्दे को हल करने के लिए मदद लेते थे. इससे पहले शिवसेना ने भी शिंदे-फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए इस सरकार को एक दूजे के लिए बताया था. बता दें कि एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी लेकिन अभी तक महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है.


Nagpur Swine Flu Update: नागपुर जिले में तीन दिन में स्वाइन फ्लू के 21 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट